Sports News: हरियाणा में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। खेलो इडिया मे नार्दन जोंन मे स्वर्ण पदक जीतकर कर लोटी कनिष्का को भी सम्मानित किया गया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमें गर्व है कि अपने जिले की इस बेटी ने स्वर्ण पदक जीतकर नाम रोशन किया है. इस मोके जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी का सदस्य बनाए जाने पर राकेश राव ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत का धन्यवाद किया।Sports News

एनजीओ ने भी किया सम्मानित: मेरी बेटी मेरा अभिमान के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश राव ने विजेता खिलाडी को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। बता दे एनजीओ मेरी बेटी मेरा अभिमान साल में एक बार महिला सशक्तिकरण को लेकर बडे स्तर पर कार्यक्रम करती है जिसमें प्रदेश स्तर विशेष उपल्बिधा देने वाले छात्राओ व महिलाओ को समानित किया जाता है।
इस अवसर पर पूनम जैन उपाध्यक्ष मेरी बेटी मेरा अभिमान ,दिनेश यादव जोनियावास कोषध्यक्ष , सोनु खेडी खातीवास सयुक्त सचिव ,करूणा यादव राष्ट्रीय सचिव , मनोज गुरूगाम् सगठन मंत्री ,सुनिता यादव सलाह कार ,कल्पामान गुरूगाम् ,राकेश राव मौजूद रहे।Sports News

















