Rewari: कहीं वैक्सीन की किल्लत … तो कही वैक्सीन लगवाने वाले ही कम
रेवाड़ी : सुनील चौहान। वेक्सीन के अभाव के लगातार तीन चार दिन टीकाकरण अभियान थीमा पड गया था। लेकिन अब कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान दोबारा से रफ्तार पकड़ने लगा है। शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए टीकाकरण केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक टीका लगवाने पहुंचे। मंगलवार को 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को भी दूसरी डोज का टीका लगवाया गया। प्रथम डोज का टीका लगवाने वाले युवाओं में उत्साह ज्यादा था। अभी यह अभियान सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर आरंभ हुआ है। लोगों का कहना है कि निजी अस्पतालों को भी टीके उपलब्ध कराए जाने चाहिए ताकि अधिक से अधिक लाभार्थियों को जल्द टीके लगाए जा सकें। बहुत से लोग फैमिली डाक्टर या निजी अस्पतालों में टीकाकरण आरंभ होने का इंतजार कर रहे हैं। निजी अस्पतालों में 45 से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को टीके लगाए जाने की सुविधा तो है लेकिन टीके उपलब्ध नहीं है। इन केंद्रों पर 250 रुपये का भुगतान कर टीके लगाए जाते हैं। निजी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीके उपलब्ध नहीं होने के कारण सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर भार ज्यादा बढ़ रहा है। पंजीकरण कराकर नंबर आने का हो रहा इंतजार 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के नागरिकों को इंतजार करना मुश्किल हो रहा है। बहुत से लोगों ने पंजीकरण कराया लेकिन उनका टीकाकरण का नंबर नहीं आ रहा है। टीकाकरण केंद्रों पर एक दिन में 100-100 लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य है लेकिन लाभार्थियों के मोबाइल पर जगह, समय और तारीख नहीं आने के कारण कई केंद्रों पर सौ तक संख्या नहीं पहुंच पाई रही। गंगायचा अहीर में मंगलवार को 87 नागरिकों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए। दूसरी ओर शहर के सेक्टर चार स्थित डिस्पेंसरी में कई लोगों को टीके लगाए ही नहीं लेकिन मोबाइल पर दूसरी डोज लगाने का बधाई संदेश भी आ गया। इस पर जब केंद्र में जाकर पता किया तो तकनीकी खामी बताकर अगले दिन आने की सलाह दी गई। धारूहेड़ा में 92 टीके लगे
धारूहेडा मे 92 ने लगवाया टीका:
धारूहेड़ा : कस्बे के विभिन्न केंद्रों पर कोरोनारोधी टीका लगाने का कार्य जारी है। टीकाकरण के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भीड़ उमड़ रही है। प्रतिदिन 100 लोगो का टीका लगाने का लक्ष्य है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को 92 टीके लगाए गए। पीएचसी प्रभारी डा. जय प्रकाश ने बताया कि खाली पेट टीका लगाना ठीक नहीं है। सरकार द्वारा जारी पोर्टल या फिर आरोग्य सेतु एप के माध्यम से आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होता है। इसके बिना टीका नहीं लगाया जाएगा। रजिस्ट्रेशन का प्रिट और आधार कार्ड साथ लेकर जाना होगा। पंजीकरण के समय ही उनको अप्वाइंटमेंट मिलेगा कि किस केंद्र पर कब और कितने समय के दौरान पहुंचना है। फार्मेसी अफसर सुनील सोनी ने बताया कि जिले में 18 से ऊपर और 45 से कम आयु के बीच के लोगों को टीके लगाए जा रहे है।
——————-
कोसली में 79 लोगों ने लगवाया टीका
कोसली : नागरिक अस्पताल कोसली में कोरोनारोधी टीकाकरण कार्यक्रम जारी रहा। 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्य सोमवार को शुरू होने के बाद दो दिन में 139 लोगों ने टीका लगवाया है। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. चितरंजन ने बताया कि सोमवार को 60 पंजीकृत लोगों का टीकाकरण किया गया था तथा मंगलवार को 79 लोगों को टीका लगाया गया है। उन्होंने कहा कि नागरिक वैक्सीन सेंटर पर मास्क लगा कर आएं, हाथों को सैनिटाइज करते रहें तथा दो गज की दूरी का पालन जरूर करना चाहिए। टीकाकरण कराने के बाद घर जाकर नागरिक खुद को और अपने कपड़ों को सैनिटाइज जरूर करें।