Haryana Crime: हरियाणा के जिला रेवाड़ी के धारूहेड़ा के वार्ड 9 में खलियावास मोहल्ले कें एक आरओ संचालक ने अपने ही मकान पर संदिग्ध परिस्थितियों के चलते अपने लाइसेंसी पिस्तोल से गोली मारकर आत्महत्या कर दी। आत्महत्या करने का कारण घरेलु कलेश बताया गया है। बताया कि मृतक की पहचान 49 वर्षीय चमन प्रकाश में हुई है।
थाना धारूहेड़ा पुलिस ने बताया सूचना मिली थी खलियावास माहेल्ले में चमन प्रकाश ने अपने कमरे के अपने ही लाईसेंसी पिस्तोल से गोली मारकर आत्महत्या कर दी। टीम जब मौक पर पहुंची तो परिजनों ने बताया कि चमन प्रकाश का पानी आरओ वाटर का कारोबार है। वह करीब छह माह से पैरालाईज बीमारी से पीडित था।
इतना ही नही इसका पत्नी के साथ इसका तलाश का केस कोर्ट में चल रहा था। शनिवार दोपहर चमन की माता सत्यवति उसकी बेटी ने कमरे में तेज आवाज सुनी तो वे उसके कमरे में पहंची। कमरे में अंधेरा था तथा वह वह मृत पडा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि चमन प्रकाश के दो बेटी व एक बेटा है। घरेलु परेशानियो के चलत उसने यह कदम उठाया है।

















