Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सैनी बुधवार को रेवाड़ी पहुंचे। राव तुलाराम स्टेडियम Rewari मे उनका हैलीपेड बनाया गया था। यहां से वे कार से फ्लाइट लेफ्टिनेंट शाहिद सिद्धार्थ यादव के घर पहुंचे।
हरियाणा के सीएम नायब सैनी बुधवार को शहीद सिद्धार्थ यादव को दी श्रद्धांजली दी। सीएम ने
कहा कि फ्लाइट लेफ्टिनेंट शाहिद सिद्धार्थ होनहार युवा थे।सिद्धार्थ यादव के परिवार के साथ है सरकार..
सोंपा मांग पत्र: परिजनो की ओर से दो मागों को लेकर मांग पत्र सोपा। परिवार के द्वारा सोपे गये मांग पत्र पर कहा कि सरकार मांग पत्र पर गंभीरता से विचार करेगी।
पहलगाम की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा
- आतंकवादियों की हरकत कायराना
- घटना के पीछे हो सकती है बाहरी ताकते
- हमला व्यक्ति विशेष पर नहीं बल्कि धर्म पर-
- किसी भी कीमत पर नहीं बक्शे जायेंगे आतंकवादी
- ऐसी कड़ी सजा देंगे आगे कोई नहीं करेगा ऐसा दुस्साहस –
आतंकी घटना में मारे गए लोगों के साथ है सरकार, करेंगे हर संभव सहायता करेंगी। इस मौके पर भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, जिला अध्यक्ष वंदना पोपली भी मोजूद रही।

















