कोरोना मरीज पूर्व एसडीओ ने तीसरी मंजिल से कूद कर ने दी जान

रेवाडी:सुनील चौहान। कोरोना संक्रमण तेजी से बढ रहा हैं। ऐसे में कोरोना मरीज हताश होते जा रहे हैं। बीमारी से परेशान एक कोरोना मरीज ने सोमवार को सिविल अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूद कर जान दे दी। सूचना पाकर स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। अचानक हुए हादसे को लेकर जिले में अफरा तफरी मच गई है। मृतक रेवाडी सेक्टर चार का रहने वाला है। पुलिस ने शव को कबजे में ले लिया है तथा जांच में जुटी हुई है। कहीं ऐसा तो नहीं कि बीमारी से हताश होकर मरीज ने सुसाईउ किया हो

 

rew

झज्जर का मूल निवासी: मृतक य़ुद्धबीर झज्जर के गांव धोहड का रहने वाला था। पिछले माह की बिजली बोड से एसडीओ पद से सेवानिवृत ​हुआ था। अभी हाल मे कोरोना पोजिटीव होेने पर नागरिक अस्पताल में रेवाडी मे भर्ती था।