Haryana Muder News: यूपी के मेरठ के हुए सौरभ हत्याकांड को लोग भूले ही नही पाए है कि अब हरियाणा (Bhiwani) में एक ओर बडा मामला सामने आया हैं। पुलिस ने एक बडा खुलासा किया है कि प्रेमी यूट्यूबर के साथ मिलकर ही महिला ने पति की हत्या की थी।
गला घोंटकर की थी हत्या: पुलिस ने खुलासा किया है यूट्यूबर सुरेश के साथ मिलकर महिला रवीना ने अपने प्रवीण का गला घोंटकर दिन में ही हत्या कर दी थी। इतना ही नही शव को ठिकाने लगाने के रात को वही रहे।
रिमांड में हुआ खुलासा: पुलिस रिमांड के दौरान यूट्यूबर सुरेश ने पुलिस को बताया कि रवीना के साथ इंस्टाग्राम पर उसकी जान पहचान हुई और फिर वे साथ में मिलकर शॉर्ट वीडियो बनाने लगे। उसने बताया कि करीब डेढ़ साल से रवीना उसके संपर्क में थी, इसके बार में उसके पति को पता चल गया था।
संबंध थे उसके: सुरेश ने बताया कि उसके रविना के साथ शारीरिक संंबंध भी थे। हत्या के दिन रवीना के घर पर ही प्रवीण ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसी के चलते पत्नी ने ही उसे ठिकाने लगाने की बात की थी। पत्नी ने अपनी चुन्नी से उसका गला गोंट दिया था।
CCTV ने खोल दिए थे हत्या के राज
हत्या के बाद शव घर से बाहर कैसे पहुंचा ये पुलिस के लिए बडी समस्था था। इसकी पड़ताल के लिए परिजनों ने घर के आसपास के रास्तों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो उनके घर के पास लगे कमरे से सारा राज खुल गया। जिस पर मुंह पर कपड़ा ढके रवीना भी पीछे बैठी थी और बीच में प्रवीण का शरीर था। रात करीब ढाई बजे वे डेड बोडी को बाहर फैंकने जा रहे थे।

















