Hisar Airport: महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट में सोमवार को यात्रियों की सुविधा के लिए कैंटीन खोल दी गई है। जैस ही यात्रियों ने केंटीन की रेट लिस्ट देखी तो माथा ठनक गया। यहां के किसी 5 स्टार से कम नही है। साफ जाहिर आम आदमी के लिए एयरपोर्ट पर चाय की चुस्की लेना आसान नहीं है।
हिसार एयरपोर्ट पर जहां 86 रुपये की चाय मिलेगी जिसकी क्वालिटी और क्वांटिटी भी ज्यादा है। वहीं 143 रुपये की वेज मैगी का आनंद आम आदमी उठा सकेगा।
हरियाणा के हिसार में हवाई यात्रा का नया अध्याय शुरू हो चुका हैं सोमवार 14 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट कंट्रोल के जरिए हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाईंं। यहां पर उड़ान शुरू होने से आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए एक बड़ी फायदा मिलेगा। पहले अयोध्या जाने के लिए कम से कम 18 से 20 घंटे लगते थे, लेकिन अब ये सफर महज दो घंटे में पूरा हो सकेगा।
अभी खाने पीने की चीजें रखी गई है। सामान्य रूप से बड़े एयरपोर्ट पर खाने का सामान के रेट हिसार से ज्यादा रहते हैं। वहीं चीज सैंडविज, वेजीटेबल सैंडविज, उपमा, मैगी, कॉफी, कोल्ड ड्रिंक के कैन आदि सामान होगा।
यह होंगे रेट
चीज सैंडविज : 152 रुपये
उपमा : 124 रुपये
मैगी : 143 रुपये
कॉफी : 105 रुपये
चाय : 86 रुपये
वेजीटेबल सैंडविज : 152 रुपये
ई-बस को मिलेगा लाभ: महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट के यात्रियों की सुविधा के लिए सरकारी ई-बस सेवा यात्रियों को विमान तक छोड़ने के लिए दी गई। सामान्य रूप से बस की सुविधा अभी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से नहीं हो पाई है। सोमवार को सुबह रोडवेज की से सभी को एयरपोर्ट पहुंची तो उनका टर्मिनल के गेट पर स्वागत हुआ।
कैंटीन खुलने से यात्रियों का होगा लाभ: बता दे कैंटीन खुलने से यात्रियों को फायदा होगा तो वहीं अभी यात्रियों को जहाज तक ले जाने के लिए पहले दिन रोडवेज का सहारा लेना पड़ा है। हिसार एयरपोर्ट पर कैंटीन नहीं होने का पता चलने पर रविवार को काफी यात्री अपने घर पर ही खाना पैक कर लाए थे। हालांक केंटीन के रेट देखकर सब यहीं क रहे थे ठीक किया जो खाना ले आए। Hisar Airport

















