Haryana crime: हरियाणा में एक मामला आज चर्चा में है। एक युवक ने उसकी पत्नी से इश्क लडाने की ऐसी सजा की कि जिसने भी सुना उसकी रूह काप कई। हालाकि रोहतक पुलिस इस अपहरण व वारदात में दो युवको को काबू कर लिया है लेकिन असली मास्टर अभी भी फरार है।
पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी राजकरण के दो साथियों को गिरफ्तार किया गया। राजकरण को अपनी पत्नी और जगदीप के बीच संबंध होने का संदेह था। इसी शक के चलते राजकरण ने अपने दो साथियो के सहयोग से जगदीप का अपहरण किया तथा उसके मुंह पर पट्टा बांधर उसे जिंदा सात फुट गहरे गड्ढे दबा दिया था। तीन माह उसका शव को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी राजकरण फरार है। मुख्य आरोपी के दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गड्ढे से शव बरामद : रोहतक पुलिस के मुताबिक, 45 वर्षीय जगदीप एक संस्थान में काम कर रहा था और पिछले कुछ समय से किराए के मकान में रह रहा था। जगदीप तीन महीने पहले लापता हो गया था। काफी ढूढने के बाद जब वह नही मिला तो उसके परिवार ने शिवाजी कॉलोनी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। लापता हुए योग शिक्षक का शव चरखी दादरी में एक गड्ढे से बरामद किया गया है।
















