Electricity Rate: हरियाणा के 81 लाख बिजली उपभोक्ताओं को सरकार ने बड़ा झटका दिया है। 3 साल बदा प्रदेश में बिजली दरें बढ़ा दी गई है। अब उपभोक्ता को हर यूनिट पर 20 पैसे ज्यादा चुकाने होंगे। यह नई दरें 1 अप्रैल से लागू हो गई है। हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने मंगलवार देर रात वित्त वर्ष 2025-26 की टैरिफ दरें जारी की है।Electricity Rate
कृषि बिजली की दर भी बढ़ा दी गई है। पहले यह 6.48 रुपए प्रति यूनिट थी, अब 7.35 रुपए हो गई है। किसानों से सरकार सिर्फ 10 पैसे प्रति यूनिट ही लेती है। ऐसे में सब्सिडी का बोझ सरकार पर और बढ़ेगा। इंडस्ट्री की बिजली दरें भी बढ़ी है। हाई टेंशन लाइन स्पलाई की दर 30 से 35 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाई गई है। छोटे कारखानों की एलटी सप्लाई में 10 से 15 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी हुई है। बल्कि सप्लाई की दरें 40 पैसे तक बढ़ा दी गई है।
कॉमर्शियल को अब 0 से 50 यूनिट तक खर्च कने वालों को 2 रुपये की जगह 2.20 रुपये प्रति यूनिट देने होंगे। 51 से 100 यूनिट तक खपत पर 2.50 रुपए की जगह 2.70 रुपए प्रति यूनिट देना होगा। यानी 100 यूनिट खर्च करने पर अब 20 रुपए ज्यादा बिल आएगा।
घरेलू उपभोक्ताओं को अब अब 2.75 रु. की जगह 2.95 रु. प्रति यूनिट देने होंगे। 151 से 250 यूनिट तक की दर पहले की तरह 5.25 रु. प्रति यूनिट रहने वाली है। 251 से 500 यूनिट तक की दर 6.30 रु. से बढ़कर 6.45 रु. प्रति यूनिट हो गई है। 300 से 500 यूनिट खर्च करने पर लोड के हिसाब से ही फिक्स चार्ज देना होगा।Electricity Rate
प्रति किलोवाट 50 रु. जुड़ेंगे। जैसे 6 किलोवाट लोड पर 300 रु. अतिरिक्त देने होंगे। 501 से 800 यूनिट तक खर्च करने पर 7.10 रु. प्रति यूनिट की दर से बिल बनेगा। साथ ही 500 यूनिट से ज्यादा खर्च पर प्रति किलोवाट 50 रु. अतिरिक्त देने होंगे।

















