मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana Crime: हरियाणा के गुरुग्राम में मांस हो रहा था सप्लाई, 2 डिलीवरी ब्वॉय और 1 दंपति गिरफ्तार

On: March 31, 2025 9:00 AM
Follow Us:

Crime News: हरियाणा में गुरुग्राम के भोंडसी थाना क्षेत्र के धुनेला स्थित ग्लोबल हाइट्स सोसायटी के एक फ्लैट से मांस की सप्लाई हो रही थी। ग्लोबल हाइट्स सोसायटी के फ्लैट में रहने वाला एक दंपती नूंह के रोजकामेव से मांस लाकर फ्लैट में रखते था।

इसके बाद फ्लैट से डिलीवरी ब्वॉय के जरिए गुरुग्राम के अलग-अलग क्षेत्रों में मांस सप्लाई किया जाता था। रविवार सुबह सोसायटी गेट पर सुरक्षा जांच के दौरान 2 डिलीवरी ब्वॉय के पकड़े जाने पर इसकी जानकारी मिली थी।Haryana Crime

गोरक्षा दल के सदस्य पहुंचे सोसायटी

वहीं मांस सप्लाई होने की सूचना पर गोरक्षा दल के सदस्य सोसायटी पहुंचे और गोमांस होने का दावा करते हुए हंगामा किया। फिलहाल भोंडसी थाना पुलिस एफआईआर दर्ज कर दंपती व दोनों डिलीवरी ब्वॉय को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मांस जब्त कर लैब भेज दिया है। रिपाेर्ट आने पर पता चलेगा कि मांस किसका था। ग्लोबल हाइट्स सोसायटी के मुख्य सुरक्षा अधिकारी गौरव और गोरक्षा दल की तरफ से सदस्य आदेश खटाना ने भोंडसी थाने में इस मामले में शिकायत दी है।

यह भी पढ़ें  New Highway: पटना से गया पहुंचेंगे डेढ़ घंटे में, बनने जा रहा ये नया हाईवे

तलाशी में मिले मांस के 2 कट्टे

सुरक्षा अधिकारी ने शिकायत में बताया कि रविवार सुबह 5 बजे स्विगी कंपनी की जैकेट और टी-शर्ट पहने 2 डिलीवरी ब्वॉय सोसायटी में आए थे। जब ये जाने लगे, तो संदेह होने पर एग्जिट गेट पर दोनों को रोका गया।

सुरक्षा अधिकारी सतवीर, भरत और सिकंदर ने डिलीवरी ब्वॉय की बाइक पर पीछे रखे बैग में जब जांच की गई, तो इसमें मांस के 2 कट्टे मिले। दोनों कट्टों में 20-20 किलो तक मांस था।Haryana Crime

सुरक्षा अधिकारियों ने दी पुलिस को जानकारी

डिलीवरी ब्वॉय से मांस की सप्लाई के बारे में जानकारी ली गई तो पता चला कि सोसायटी के टावर नंबर पांच के फ्लैट संख्या 5804 से ये लोग मांस के कट्टे लेकर जा रहे थे।

कट्टों में तीन-तीन और पांच-पांच किलो की काली पालिथीन में मांस पैक किया गया था। गैरकानूनी गतिविधि होने पर सुरक्षा अधिकारियों ने इसकी सूचना 112 नंबर और काउ टास्क फोर्स को दी।Haryana Crime

यह भी पढ़ें  हरियाणा राजस्थान में उलझा लूट का मामला, एक माह बाद कोर्ट की फटकार से हुआ दर्ज

ऊंट और भैंस का मांस होने का दावा

पुलिस और काउ टास्क फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और एक डॉक्टर को भी बुलाया गया। सोसायटी के सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि पुलिस ने मौके पर दावा किया कि यह ऊंट और भैंस का मांस है।

जिस फ्लैट से यह मांस लाया गया था, उस फ्लैट से एक दंपती इस मांस की सप्लाई कर रहा था। दंपती को बुलाकर मौके पर पूछताछ की गई। थाना पुलिस ने फिलहाल दोनों डिलीवरी ब्वॉय और दंपती को हिरासत में लिया है।

दंपती से पूछताछ जारी

दंपती से पूछताछ की जा रही है। महिला के पति की पहचान मुख्तार के रूप में की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में फ्लैट में रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि वह इस सोसायटी में 3 साल से परिवार के साथ रह रही है। यह फ्लैट इसी का है। मूल रूप से इसका परिवार बंगाल का है।

यह भी पढ़ें  Electricity Theft: बिजली चोरी करने वालों की नहीं खैर! जल्द होगी कार्रवाही

यह स्कूटी से रात में नूंह के रोजकामेव से मांस लेकर आती थी। सुबह-सुबह डिलीवरी ब्वॉय के माध्यम से इसे गुरुग्राम में सप्लाई किया जाता था। यह भी पता चला कि यह महिला सोसायटी के बाहर ही मोमोज की रेहड़ी लगाती है। इसका पति सोसायटी में कार वाशिंग का काम करता है।

गोरक्षा दल के सदस्यों ने किया प्रदर्शन

सोसायटी में मांस की सप्लाई की जानकारी किसी ने गोरक्षा दल के सदस्यों को दे दी। इस पर सुबह ही बड़ी संख्या में दल के सदस्य मौके पर पहुंच गए। दल ने गोमांस होने का दावा करते हुए हंगामा किया और पुलिस से संबंधित धाराओं में केस दर्ज करने की मांग की।

सदस्यों ने भोंडसी थाने के बाहर भी उचित कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कहा कि अगर सही तरीके से कार्रवाई नहीं हुई, तो वह अन्य अधिकारियों से इसकी शिकायत करेंगे।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now