मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Amul Milk Price : Amul दूध की कीमत में भारी गिरावट, जानिए देशभर में क्या होंगें नए रेट

On: February 20, 2025 9:45 PM
Follow Us:
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने बेटे के साथ पहुचे हरियाणा के रेवाड़ी, मिलने वालों का लगा तांता

Amul Milk Price : अक्सर महंगाई बढती रहती है, लेकिन अमूल ने इस कमर तोड महंगाई बढने के बावजूद अपने दूध के रेट कमी करके उपभोक्ताओं को बडा तोहफा दिया है। इसी को लेकर देश भर में अमूल दूध की कीमत को बदल दिया गया है। आईए जानते हैं अमूल दूध का कीमत में कितना बदलाव किया गया है।

 

बता दे कि Amul कंपनी के दूध के दाम में कुछ कटौती की गई है। एक साथ सभी जिलों में यानि देश भर में अमूल दूध की कीमत को कम किया गया है। आम जन लोगों के लिए अमूल कंपनी की तरफ से यह राहत भरी खबर दी गई है।

Amul Milk Price : अमूल दूध की कीमत हुई कम

बता दे की कुछ समय से दूध की कीमत में काफी बढोतरी मिल रही थी । लेकिन अब दूध की कीमत में कुछ कटौती देखी गई है। फरवरी माह में अमूल कंपनी की तरफ से देश भर में दूध के दाम को घटा दिया है। इसी तर्ज पर अमूल दूध की तरफ से अमूल गोल्ड (Amul Gold Milk Price) अमूल ताजा और टी स्पेशल दूध का रेट को घटा दिया है।

यह भी पढ़ें  MSP: किसानों की बल्ले बल्ले, Haryana में अब 25 मई तक होगी गेंहू की खरीद

 

जानिए कितना रेट किया है कम

Amul Company के तरफ से फिलहाल 1 लीटर दूध की कीमत में कटौती की गई है। अब हर लीटर पर ₹1 दूध की कीमत घटा दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार काफी समय के बाद दूध के रेट में कमी की गई, जबकि हर साल हमेशा रेट में बढोतरी ही की जाती थी।

बता दे पिछले कुछ समय में सभी कंपनी की तरफ से दूध के भाव में इजाफी किए गए थे। लेकिन प्रतिस्पधा के चलते अब अमूल के द्वारा दूध के दाम में कटौती करने से दूसरो कंपनियों की बडा प्रेशर बिना दिया गया है। अब देखना यह है वे कंपिनया अपनी सेल मेंनटेन के लिए क्या कदम उठाती है।

यह भी पढ़ें  ARMY TAKE CHARGE AFTER COUP NEPAL: नेपाल में सेना ने संभाला मोर्चा, नेपाल में फंसे भारतीयों के लिए हेल्पलाइन

छह महीन ने में बढ़ाया था अमूल ने दूध के दाम

बता दे कि पिछले साल यानि जून 2024 में अमूल डेयरी कंपनी ने दूध के दाम में ₹2 प्रति लीटर को बढाया गया था। इस बढ़ोतरी के बाद अमूल गोल्ड के तरफ से ताजा और अन्य अमूल्य दूध के पाक की कीमत भी बढ़ गया था। 3 जून को नई दर देशभर में लागू कर दी गई थी।

जानिए कितना बढाया था पहले रेट

अमूल ताजा का प्राइस 500ml की कीमत ₹26 से बढ़कर ₹27 किया गया था। वहीं इसी तरह अमूल शक्ति 500ml की कीमत ₹29 से बढ़कर ₹30 हो गई थी।अमूल गोल्ड का 500 ml की कीमत ₹32 से बढ़कर ₹33 किया गया था। इसके अलावा अमूल गोल्ड 1 लीटर की कीमत 64 रुपए से बढ़कर 66 रुपए किए गए थे।

यह भी पढ़ें  स्वतंत्रता दिवस समारोह में Rewari के श्रमिक होंगे विशेष अतिथि, DC ने दिल्ली किए रवाना

जानिए अब क्या होंगे नए रेट

अमूल कंपनी के एमडी जायेन मेहता ने बताया गया कि यह कटौती सिर्फ 1 लीटर के दूध के पैक पर ही की गई। 500 मिला के पैक पर उपलब्ध नहीं है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि दूध खरीदने वालों को राहत देना और उसे दूध की खपत बढ़ने का मकसद बताया है

बता दे अब अमूल ताजा दूध का रेट 54 रुपए प्रति लीटर से घटकर 53 रुपए प्रति लीटर हो गई है।अमूल गोल्ड का 1 लीटर दूध का कीमत ₹66 से 65 रुपए हो गए हैं।

इसके बाद अमूल टी स्पेशल दूध की 1 लीटर पहुंच की कीमत 62 रुपए से कम होकर ₹61 हो गया है। इसके अलावा अमूल फ्रेश 1 लीटर पहुंच की पुरानी कीमत ₹54 थी वहीं अब नई कीमत ₹53 में मिलेगी। देश भर नए रेट लागू कर दिए गए है।

 

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now