Haryana: धारूहेड़ा कस्बे के गांव गढी अलावलपुर से अचानक युवती लापता हो गई। युवती के गायब होने से घर में अफरा तफरी मच गई।
थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में एक किसान ने बताया कि वह जमीदारा करता है तथा अपने परिवार के साथ रह रहा है।
उसकी बेटी 5 फरवरी को शाम 7 बजे बिना बताए घर से गायब हो गई। उसने रिश्तेदारियो मे तलाश की लेकिन सुराग नही लगा है।
पुलिस ने पिता की शिकायत पर गुमशुदगी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की ओर आस पास के थानों में फोटो शेयर की ताकि कोई सुराग मिल सके।
===========















