मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

World’s Beautiful Handwriting: दुनिया में इस छात्रा की हैंडराइटिंग है सबसे खूबसूरत, मोतियों-सा सुंदर है हर अक्षर

On: March 25, 2025 12:25 PM
Follow Us:

Prakriti Malla Handwriting: अक्सर कहा जाता है कि एक अच्छा स्टूडेंट होने के लिए अच्छी याददाश्त के साथ-साथ अच्छी लिखावट की भी जरूरत होती है। आज हम खूबसूरत लिखावट की वजह से न सिर्फ अपने स्कूल, राज्य, देश बल्कि पूरी दुनिया में फेमस छात्रा के बारे में बात करने जा रहे हैं।World’s Beautiful Handwriting

हम बात कर रहे हैं भारत के पड़ोसी देश नेपाल की छात्रा प्रकृति मल्ला की। उनकी हैंडराइटिंग को पूरी दुनिया में सबसे खूबसूरत हैंडराइटिंग के तौर पर चुना गया है। प्रकृति मल्ला अभी 22 साल की हैं।

यह भी पढ़ें  एस एन झुग्गी झोपड़ी स्कूल के 200 गरीब बच्चों को स्कूल यूनिफार्म बांटी

नेपाल सरकार द्वारा किया जा चुका है पुरस्कृत

साल 2016 मे जब प्रकृति 8वीं क्लास में थी, तब से ही वह अपनी खूबसूरत हैंडराइटिंग के लिए दुनियाभर में फेमस हो गई थी। अद्भुत लिखावट की वजह से नेपाल सरकार और सेना द्वारा प्रकृति मल्ला को पुरस्कृत भी किया जा चुका है।

प्रकृति मल्ला की लिखावट देखने के बाद इस बात बात में फर्क करना मुश्किल हो जाता है कि क्या वाकई यह हाथों से लिखा गया है या फिर कंप्यूटर का डिजाइनर फॉन्ट है। फेसबुक और ‘एक्स’ पर प्रकृति की हैंडराइटिंग की चर्चा होती रहती है।

यह भी पढ़ें  Weather: पाले और ठंडे मौमस से बचने के लिए जारी की एडवाइजरी, किसान इस बातों को रखें ध्यान

बड़े-बड़े हस्तलेखन विशेषज्ञों ने प्रकृति मल्ला की हैंडराइटिंग को देखकर दातों तले उंगली दबा ली है। उनकी लिखावट ने लोगों को इतना प्रभावित किया है कि वे उनकी प्रतिभा की प्रशंसा करते थकते नहीं हैं।

UAE दूतावास ने भी की प्रशंसा World’s Beautiful Handwriting

प्रकृति मल्ला ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के 51वें राष्ट्रीय दिवस के मौके पर वहां के नेतृत्व और नागरिकों को बधाई का पत्र लिखा था। उन्होंने इस समारोह के दौरान दूतावास में यह पत्र पेश किया। जिसके बाद संयुक्त अरब अमीरात दूतावास के अधिकारियों ने भी प्रकृति की सराहना की।

यह भी पढ़ें  Rewari: नपा धारूहेड़ा की सामान्य बैठक 26 को

वायरल ट्वीट में प्रकृति मल्ला की हैंडराइटिंग को दिखाया गया है, जिसमें हर अक्षर को खूबसूरती से लिखा गया है। उनकी लिखावट वाकई आकर्षक है और यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि उनकी लिखावट की तुलना में कंप्यूटर भी थोड़ा शर्मीला महसूस कर सकता है।World’s Beautiful Handwriting

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now