Haryana News: हरियाणा के जिला रेवाड़ी गांव कसोला के शिव मंदिर जिला गुर्जर समाज की बैठक हुई। बैठक मे समाज के कर्नल जीआर चौकन और अन्य लोगों की सहमति से श्योलाल पहलवान को गुर्जर समाज का प्रधान बनाया गया।
पहले भी रह चुक है प्रधान: बता दे इससे पहले भी श्योलाल पहलवान को गुर्जर समाज के प्रधान रह चुके हैं। समाजिक कार्यो में सहयोग के चलते उनको फिर से प्रधान पद पर नियुक्त किया गया हैं Haryana News
शपथ: बैठक के बाद श्योलाल प्रधान ने कहा कि समाज की जिम्मेवारी लेते ही समाज में फैल रही कुरीतियों को दूर करने के लिए 27 अप्रैल को शिव मंदिर कसैला में पंचायत होगी। बैठक में समाज के फैली कुरीतियो को रोकने व महिलाओ को सशक्तिकरण, शिक्षा पर बल दिया जाएगा।
















