HARYANACRIME

Crime : हैवान मां ने प्रेमी से अपनी 3 साल की बेटी का करवाया दुष्कर्म, खुद बनाती थी वीडियो, ऐसे हुआ खुलासा

Crime : दुष्क्रम के मामलों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसी तरह मोहाली से 3 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म उसकी मां ने अपने बॉयफ्रेंड से कराया है। पुलिस ने पीड़ित बच्ची के पिता की शिकायत के आधार पर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान रणजीत सिंह (30 साल) निवासी जिला मानसा के रूप में हुई है।

आरोपी रणजीत सिंह के पीड़ित लड़की की मां के साथ पिछले करीब एक साल से अवैध संबंध थे। वह दोनों मिलकर तीन साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत करते थे। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

RAIL LINE
Murder News Haryana: 4 साल की बच्ची की हत्या करके शव रेलवे लाईन पर फैंका

आरोपितों को अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस अब दोनों आरोपितों से मामले के बारे में और पूछताछ कर रही है। पीड़ित की मां खुद ही अपनी बेटी से छेड़छाड़ के वीडियो बनाती थी। जब उसका बॉयफ्रेंड नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ करता था। तब वह उसे रोकने के बजाय उसके वीडियो बनाकर फोन में रख लेती थी।Crime

फोन में वीडियो देखकर ही पिता को अपनी बेटी से छेड़छाड़ के बारे में पता चला है। पिता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ दुष्कर्म करने (65/2), किसी सरकारी व्यक्ति का रूप धारण करने (204), धमकी देने (351/2) और प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस की धारा छह के तहत यह मुकदमा दर्ज किया है।

Accident On Bharat Mala
Accident On Bharat Mala: हरियाणा में गुजरात पुलिस के 3 कर्मचारियों की मौत, भारत माला पर हुआ था हादसा

आरोपी ने पुलिस की वर्दी पहनकर पिता को धमकाता था
पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपित रणजीत सिंह खुद को एक पुलिस अधिकारी बताता था। वह इसके लिए पुलिस की वर्दी पहनकर हथियारों के साथ अपने वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर डालता था। वह पीड़ित के पिता को धमकी देकर कहता था कि अगर उसने शिकायत की तो वह उसको ही पुलिस से गिरफ्तार करवा देगा।

पुलिस को अब आरोपितों की रिमांड के दौरान पुलिस की वर्दी और वह हथियार भी बरामद करने हैं। इसी का हवाला देकर पुलिस ने अदालत से आरोपितों का रिमांड हासिल किया है।

The budget session of Haryana Assembly will begin today after 5 days, MLAs will be face to face
Haryana Political News: विधानसभा का बजट सत्र आज 5 दिन बाद होगा शुरू, आमने- सामने होंगे MLA

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button