रंजिश को लेकर शराब ठेकेदार पर दागी गोली, दूसरे दिन ही तीनो धरे गए
रेवाडी: सुनील चौहान। कस्बे के गांव जाटी के पास शराब के ठेके से शराब बिक्री के पैसे लाने के लिए आ रहे शराब ठेकेदार पर गोली चलाने वाले तीन आरोपियो को काबू किया है। गिरफतार किए आरोपियो की पहचान भूरथला जाट निवासी चेतन, डोहकी निवासी संजीव व तुर्कियावास निवासी प्रविन उर्फ कान्चा के रुप मे हुई है। पुलिस ने बताया कि दो दिन पूर्व नांधा निवाी सतीश जांटी स्थित शराब के ठेके से रात को शराब बिक्री के पैसे लाने के लिए आ रहा था। जब वंह जाटी गांव के ठेके के नजदीक पहुंचा तो पिछे से प्रविन उर्फ कान्चा व उसके साथियो ने मिलकर पिछे से गोली चला दी। गोली लगने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। सतीश द्वारा अपने दोस्त इन्द्र को फोन करके बुलाया तथा उसके दोस्त ने उसे अस्पताल मे दाखिल करवाया। पुलिस ने घायल के बयान पर हत्या प्रयास व आमर्ज एक्त के तहत मामला दर्ज क लिया था। तीनों आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया जहां से एक दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है।