Haryana News: हरियाणा में बीजेपी नेता रविंंद्र मिन्ना की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई हैा। इस हत्याकांड में दो अन्य लोगों पर भी फायर किये गए हैं। बताया जा रहा है कि हत्यारे की पहचान कर ली गई है।
जानकारी के मुताबिक पानीपत में भाजपा नेता रविंद्र मिन्ना के साथ उनके चचेरे भाई और एक अन्य व्यक्ति पर फायरिंग की गई जिसमें रविंद्र मिन्ना की गोलियां लगने से मौत हो गई है। जबकि दो अन्य लोग घायल हैं।
भाजपा नेता रविंद्र मिन्ना पानीपत जिले के जागसी गांव के रहने वाले थे। वह मौके पर पानीपत के विकास नगर में रह रहे थे। हत्या करने वाले आरोपी की पहचान जागसी निवासी रणबीर सिंह के रुप में हुई है।
आपको बता दें कि 2024 में जेजेपी ने रविंद्र मिन्ना को पानीपत शहर से विधानसभा चुनावी प्रत्याशी बनाया था। लेकिन बाद में रविंद्र मिन्ना ने जेजेपी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी।

















