HARYANABREAKING NEWS

Khatu Shyam Train Time: हरियाणा से खाटू श्याम जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, कल से शुरू होगी ये ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

 

Khatu Shyam Train Time: हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। खबरों की मानें, तो महेंद्रगढ़ के नारनौल के दैनिक रेलयात्री संघ की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने मदार-रोहतक-मदार स्पेशल रेल सेवा का संचालन फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। यह ट्रेन कल से शुरू कर दी जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, रेलवे की ओर से यह ट्रेन 15 दिनों के लिए स्पेशल ट्रेन के रूप में जाएगा, जो 17 मार्च सोमवार से शुरू होगी। इसके संचालन से रोहतक और झज्जर के लोगों को खाटू श्याम जाने के लिए ट्रेन मिल जाएगी।

बॉयलर फटने से हुए एक श्रमिक की मौत, कई घरों की गिरी दीवारें, मचा कोहराम
Blast in Rajasthan: भिवाड़ी इंक बनाने सिजवर्क कंपनी में ब्लास्ट !

बताया जा रहा है कि रेलवे की ओर से पहले  मदार-रोहतक-मदार ट्रेन का संचालन किया जा रहा था। मगर यह ट्रेन कुछ दिनों के लिए यह बंद कर दी गई थी। इसके बंद होने से रोजाना के रेल यात्रियों को काफी परेशानी होने लगी थी। जिसके बाद वो लोग बार-बार ट्रेन को चलाने की मांग कर रहे थे। लोगों की मांग को देखते हुए इसे फिर से चलाने का फैसला लिया गया है।

कहा जा रहा है कि रोहतक और झज्जर से खाटू श्याम जाने वाले यात्रियों को भी कोई सीधा साधन नहीं मिल रहा था। जिसके चलते दैनिक रेल यात्री संघ की ओर से इस ट्रेन का संचालन फिर से शुरू करने की मांग की गई और इस बारे में रेल मंत्री को भी पत्र भेजा गया था।

ये रहा ट्रेन का शेड्यूल

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने भी इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 09639, मदार-रोहतक स्पेशल रेलसेवा 17 मार्च सोमवार से 31 मार्च तक (15 ट्रिप) चलेगी। मदार से रोजाना यह ट्रेन 04.30 बजे रवाना होगी और 12.50 बजे रोहतक पहुंचेगी।

RAIL LINE
Delhi-Ambala Rail Route: फोरलेन होगा ये रेल मार्ग, 7,074 करोड़ रुपए होंगे खर्च, इस गांवों के किसानों की हुई मौज

इसी तरह से ट्रेन संख्या 09640, रोहतक-मदार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17 मार्च से 31 मार्च तक (15 ट्रिप) रोहतक से रोजाना 13.20 बजे रवाना होगी और 22.35 बजे मदार पहुचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहराव

– मदार
-किशनगढ़
-नरेना
-फुलेरा
-रेनवाल
-बधाल
-रिंग्स
-श्रीमाधोपुर
-कावंट
-भगेगा
-नीम का थाना
-मांवडा
-डाबला
-निजामपुर
-नारनौल
-अटेली
– कुण्ड
-रेवाडी
-गोकलगढ
-झज्जर
-अबोहर
-रोहतक

Delhi Metro
राजस्व बढ़ाने के लिए Delhi Metro का नया विकल्प, ब्लू डार्ट कंपनी से हुआ समझोता

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button