HARYANABREAKING NEWSBUSINESSNCR NEWSRAILWAYSREWARI

Railways News: जयुपर -भिवानी, हिसार-काचीगुड़ा स्पेशल ट्रेन शुरू, यहां पढे समय व रूट

खाटूश्याम जी मेले के चलते रेलवे यात्रियो के लिए स्पेशल ट्रेन सुविधा शुरू करने जा रहा है। रेलवे इसके चलते जयुपुर भिवानी के साथ हिसार से हिसार-काचीगुड़ा की लिए ट्रेन संचालित होगी। इस ट्रेने का ठहराव कहां कहां होगा

Railways News : रेलवे में यात्रा करने वालों के बडी खुशी की खबर है। भारतीय रेलवे खाटूश्याम मेले के चलते रेलवे एक नई सुविधा शुरू करने जा रहा है। इसी के चलते स्पेश रेलवे जयपुर से भिवानी के बीच स्पेशल ट्रेन संचालित करेगा। इन ट्रेन का रूट समय नीचे दिखाया गया है।

जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन

  • संचालन : 16 से 31 मार्च (कुल 16 ट्रिप)
  • जयपुर से भिवानी
    • रवाना : सुबह 7 बजे
    • भिवानी पहुँचने का समय: दोपहर 2:20 बजे

 

IMG 20250317 WA0009
Rewari: भाजपा जिला अध्यक्ष का फैसला आज, जानिए कौन-कौन है दावेदार
  • भिवानी से जयपुर
    • रवाना : शाम 4:05 बजे
    • जयपुर पहुँचने का समय: रात 11:25 बजे

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव:बता दे इस ट्रेन ढेहर का बालाजी, नींदड बैनाड़, चौमू सामोद, गोविन्दगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाडली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव होगा। इस ट्रेन से हरियाणा व राजस्थान के लोगो को ज्यादा फायदा मिल सकेगा

हिसार-काचीगुड़ा स्पेशल ट्रेन

  • संचालन अवधि: 16 मार्च (1 ट्रिप)
  • हिसार से काचीगुड़ा
    • रवाना होने का समय: रविवार रात 11:15 बजे
    • काचीगुड़ा पहुँचने का समय: मंगलवार रात 9:30 बजे

 

TRAIN CANCELLED
Railway News: यात्री जरा ध्यान दे! इस रूट की ये ट्रेन हुई रद्द, यहां पढे ट्रेनों के नाम व शेडयूल
  • काचीगुड़ा से हिसार
    • रवाना : 13 मार्च (1 ट्रिप)
    • काचीगुड़ा से रवाना: गुरुवार शाम 5:30 बजे
    • हिसार पहुँचने का समय: शनिवार दोपहर 2:05 बजे

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button