HARYANABREAKING NEWSREWARI

Rewari News: विशाल दिव्यांग जांच शिविर 11 व 13 मार्च को

Rewari News : जिला रेवाड़ी में 11 मार्च और 13 मार्च को दिव्यांगजनों के लिए एक जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जिला रैडकास सोसायटी, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, कानपुर और सहायक उत्पादन केन्द्र, नई दिल्ली के सहयोग से रेवाड़ी के हेमचन्द्र विक्रमादित्य हाल, मॉडल टाउन में होगा।

इस शिविर का उद्देश्य शारीरिक तौर पर 50 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड उपकरण देने के लिए आवश्यक जांच और फार्म भरने की सुविधाएं प्रदान करना है। जिला रेडक्रॉस सचिव महेश गुप्ता ने दिव्यांगजनों से आग्रह किया है कि वे इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं।

बॉयलर फटने से हुए एक श्रमिक की मौत, कई घरों की गिरी दीवारें, मचा कोहराम
Blast in Rajasthan: भिवाड़ी इंक बनाने सिजवर्क कंपनी में ब्लास्ट !

शिविर में आने वाले दिव्यांगजनों को अपनी पहचान के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज लाने की आवश्यकता है, जिनमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, फैमिली आईडी, दिव्यांगता प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी, अपनी दिव्यांगता को दर्शाने वाले दो फोटो और यूडीआईडी कार्ड शामिल हैं।

कोई अ​सुविधा तो यहां करे संपर्क: किसी प्रकार की जानकारी के लिए कार्यालय के फोन न० 01274-224837 पर व सतीश कुमार, लिम्बमेकर, मो०. 9466358881 से सम्पर्क किया जा सकता है।

RAIL LINE
Delhi-Ambala Rail Route: फोरलेन होगा ये रेल मार्ग, 7,074 करोड़ रुपए होंगे खर्च, इस गांवों के किसानों की हुई मौज

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button