BREAKING NEWSAUTOMOBILEHARYANA

Haryana: जापानी कंपनी सुजुकी हरियाणा के इस शहर में लगाएगी प्लांट, भूमि पूजन की तैयारियों शुरू

खरखौदा आईएमटी में प्लांट लगाने से हरियाणा के युवाओं को रोजगार मिलेगा। वही हरियाणा का बढेगा राजस्व्

Haryana: हरियाणा वासियो के लिए बडी खुशी की खबर है। मारूति के बाद अब मारुति के बाद अब जापानी कंपनी सुजुकी ने यहां अपने नए टू-व्हीलर वाहन 100 एकड जमीन खरीदी है। इसी के साथ ही सोनीपत जिले में स्थित खरखौदा आईएमटी में ऑटोमोबाइल उद्योग की गतिविधियां तेज हो गई हैं। कंपनी निर्माण कार्य की शुरुआत के लिए भूमि पूजन की तैयारियां चल रही हैं।

यह प्लांट मारुति सुजुकी द्वारा स्थापित किए जा रहे 800 एकड़ के प्लांट के बाद खरखौदा आईएमटी में दूसरा महत्वपूर्ण निवेश होगा। इसके अलावा, यूनो मिंडा कंपनी का भी 95 एकड़ में प्लांट निर्माणाधीन है। इन सभी परियोजनाओं के चलते क्षेत्र में रोजगार के नए मौके पैदा होंगे, जिससे स्थानीय विकास में गति मिलेगी।

सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का ट्रायल 23 से, जानिए इस बार कहां होगी प्रतियोगिता
Haryana: सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का ट्रायल 23 से, जानिए इस बार कहां होगी प्रतियोगिता

युवाओ को मिलेगा रोजगार: बता दे हरियाणा के सोनीपत जिले में स्थित खरखौदा आईएमटी में प्लांट लगाने से हरियाणा के युवाओं को रोजगार मिलेगा। मारूति के आने काफी युवाओ को रोजगार मिला है वही जापानी कंपनी सुजुकी आने से ओर भी रोजगार बढेगा।

खरखौदा आईएमटी में हुई ग्रोथ: HSIIDC के एस्टेट अधिकारी नरेश रोहिल्ला ने बताया कि इन निवेशों से खरखौदा आईएमटी को एक प्रमुख ऑटोमोबाइल केंद्र के रूप में पहचान मिल रही है। यह न केवल प्रदेश के औद्योगिक विकास में सहायक होगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए कई प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी उत्पन्न करेगा।

THANA SEC 6 DHARUHERA
Haryana: धारूहेड़ा से गुरूग्राम ड्यूटी पर गया श्रमिक लापता

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button