
Haryana : हरियाणा के जिला रेवाड़ी के साहित्य, संगीत तथा रंगमंच से जुड़े रेवाड़ी के वरिष्ठ साहित्यकार विपिन सुनेजा ‘शायक़‘ की नवप्रकाशित कृति ‘रेवाड़ी से बोल रहा हूँ’ का लोकार्पण 16 मार्च को होगा। इसी को लेकर स्थानीय बाल भवन में रेवाड़ी में एक रंगारंग कार्यक्रम में आयोजित किया जाएगा।
इस पुस्तक में रेवाड़ी की संस्कृति को एक कलाकार की दृष्टि से प्रस्तुत किया गया है। सांस्कृतिक संस्था मित्रम् के तत्वावधान में होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां वरिष्ठ रंगकर्मी ऋषि सिंहल के संयोजन में प्रारंभ कर दी गई हैं।

‘रेवाड़ी से बोल रहा हूँ’ पुस्तक लोकार्पण 16 मार्च को
मित्रम् के संचालक साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया ने बताया कि इस अवसर पर पुस्तक लोकार्पण के अतिरिक्त विचार गोष्ठी, नाट्य मंचन तथा पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा।
इस समारोह में रेवाड़ी जिले के सभी साहित्यिक सामाजिक तथा सांस्कृतिक संगठनों की प्रतिनिधियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा,ताकि रेवाड़ी के ऐतिहासिक, सामाजिक तथा सांस्कृतिक महत्व के बहुआयामी पक्षों पर सार्थक विमर्श हो सके।