हरियाणा के इन शहरों की होगी कायाकल्प, सीएम ने दिखाई हरी झंडी
पटौदी, पेहवा, रानिया और सोहना की नौ सड़कों के लिए 897.18 लाख रुपये की राशि मंजूर

हरियाणा : हरियाणा में सड़कों का तेजी से विकास हो रहा है। इसी को लेकर हरियाणा के सीएम नायब सैनी की ओर से प्रदेश के 20 विभिन्न निर्वाचन क्षेत्र की 83 सड़कों की विशेष मरम्मत कराने की घोषण की है। इतन ही नहीं इनके सुधार के लिए 77 करोड़ 45 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है।
83 सडकों की सुधरेगी हालत: बता हरियाणा मे अब इन सड़कों की लंबाई 188 km से ज्यादा होने वाली है। हरियाणा सरकार ने 20 विधानसभा क्षेत्रों की 83 सड़कों की विशेष मरम्मत और सुधार के लिए 77.45 करोड़ रुपये से अधिक की राशि को प्रशासनिक मंजूरी दी। इन सड़कों की लंबाई 188 किलोमीटर से अधिक है।
सीएम सैनी ने रादौर विधानसभा क्षेत्र की 16 सड़कों की विशेष मरम्मत और सुधार के लिए 1048.76 लाख रुपये, समालखा की 15 सड़कों के लिए 1160.39 लाख, सिरसा की 14 सड़कों के लिए 1438.80 लाख, बरवाला की चार विभिन्न सड़कों के लिए 905.39 लाख रुपये की राशि को मंजूर किया।
टोहाना, रतिया और फतेहाबाद की नौ सड़कों के लिए 860.44 लाख, गुहला व उचाना विधानसभा क्षेत्र की छह सड़कों के लिए 573.52 लाख, कलानौर, महम, गढ़ी सांपला किलोई, बादली, बेरी, इन्द्री, मुलाना विधानसभा क्षेत्रों की 10 सड़कों के लिए 860 लाख की राशि मंजूर की गई है।
इतना ही नहीं पटौदी, पेहवा, रानिया और सोहना की नौ सड़कों के लिए 897.18 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई।