मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

IND vs PAK: हार्दिक पांड्या ने ​फिर बनाया रिकोर्ड, 8 साल की बाद फिर किया ऐसा काम

On: February 23, 2025 6:10 PM
Follow Us:
IND vs PAK: हार्दिक पांड्या ने ​फिर बनाया रिकोर्ड, 8 साल की बाद फिर किया ऐसा काम

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार दुबई में महामुकाबला चल रहा है। यूं तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज चार दिन पहले ही हो गया था। लेकिन रविवार के मुकाबले की टक्कर को लेकर कुछ खास टीमो का ही मेच है।

भारत को पहली सफलता : हार्दिक पांड्या ने ही रविवार को भारतीय टीम को बडी सफलता दिलाई। बता दे जब उन्होंने सलामी बल्लेबाज बाबर आजम को आउट किया तो भारतीयों के चेहरे खिल उठे। बाबर आजम ने 26 बॉल का सामना किया और केवल 23 रही रन बनाकर लोट गए।

यह भी पढ़ें  Haryaan crime: खंडहर में छिपे बदमाश को CIA रेवाड़ी ने दबोचा, अवैध पिस्टल समेत गिरफ्तारी, जानलेवा फायरिंग की वारदात में था शामिल

हालाकि अपनी इस पारी के दौरान केवल चार चौके लगाए। जब पाकिस्तान का कुल स्कोर 41 रन था। इतना ही नहीं इसके बाद दसवें ओवर में इमाम उल हक भी आउट हो गए। उन्हें अक्षर पटेल ने एक सीधे थ्रो पर आउट कर दिया। मैच काफी रोचक बना हुआ है।

हार्दिक पांड्या ने ​फिर बनाया रिकोर्ड
एक बार हार्दिक पांड्या ने लगातार 6 ओवर की गेंदबाजी करके रिकोर्ड कायम किया है। बता दे सात साल पहले 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में जब भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल खेला गया था, उस समय भी हार्दिक पांड्या ने लगातार 6 ओवर किए थे।

यह भी पढ़ें  Haryana : हरियाणा में इन कच्चे कर्मचारियों की नौकरी होगी सुरक्षित! SOP तैयार; पढ़ें पूरी खबर

 

इतना ही नहीं हार्दिक ने कई सारे वनडे मैच खेले, जबकि कभी भी उन्होंने बैक टू बैक 6 ओवर नहीं किए थे। भारत और पाकिस्तान के बीच आज दुबई में चल रहे मैच में आज फिर से करीब आठ साल बाद उन्होंने अपना ही इतिहास दोहरा दिया। हार्दिक ने इस 6 ओवर के स्पेल में केवल 18 ही रन दिए । ऐासे एक बार फिर एक बड़ी सफलता भी हासिल की।

पाकिस्तान बल्लेबाजी की रही धीमी: पाकिस्तानी टीम ने शुरुआत की धीमी की थी, इसके बाद जब दो विकेट गिर गए तो रन गति और भी धीमी हो गई।

यह भी पढ़ें  20 Rupee Notes: RBI ने लिया बड़ा फैसला, 20 रूपये का नोट जल्द होगा जारी

सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मोहम्मद रिजवान और साउद शकील क्रीज पर आए और दोनों ने धीमी बल्लेबाजी की।

टीम का स्कोर अभी 100 के स्कोर को भी पार नहीं पाया जबकि ओवर 23 गंवा चुके थे। पाकिस्तान को यहां अगर फिलहाल स्थिति को नही संभाला तो उनके यह किसी धोखे से कम नहीं हेगा।

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now