पंजाबी समाज की ओर से 380 ने लगवाई कोविड वेक्सीन

रेवाड़ी, 18 अप्रैल : सुनील चौहान। पंजाबी समाज (रजि.) की ओर से नगर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित निर्माणाधीन पंजाबी भवन में रविवार को कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें समाज की सभी बिरादरियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कैंप में 380 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। जो एक दिन में टीकाकरण के मामले में बहुत अच्छा आंकड़ा है।
पंजाबी समाज के प्रधान एडवोकेट सचिन मलिक ने कैंप में आए सभी आगंतुकों का अभिवादन किया और यह विश्वास दिलाया कि इस टीकाकरण की दूसरी डोज के लिए कैंप आयोजित करने का पूरा प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि 30 से 45 दिनों के बीच दूसरी डोज लगवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाबी समाज की तरफ पिछले काफी समय से निशुल्क वैवाहिक सेवा का आयोजन किया जा रहा है, जो समाज को जोडऩे का एक सशक्त माध्यम साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि इसी पंजाबी भवन में एक बुक बैंक भी स्थापित करने की योजना है। जिससे समाज के सभी तबकों को लाभ मिल सके।
समाज के सचिव नरेंद्र बतरा ने कहा कि समाज अपनी समाजिक जिम्मेदायिों का सरोकार करते हुए लोगों की आक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिब्ध है। कोरोनाकाल में यह वैक्सीन लोगों के लिए वरदान साबित होगी। इस कैंप को सफल बनाने के लिए अनिल अरोड़ा, चंद्रशेखर अरोड़ा, रवि ठकराल, चरणजीत चावला, संजय सहगल, ओमप्रकाश खुराना, नरेश कालरा, दीपक वधावन, पीयूष अरोड़ा, नवीन पोपली, भाजपा मीडिया पैनेलिस्ट वंदना पोपली, नरेंद्र गुगनानी, नप उपप्रधान श्यामसुंदर चुग, पार्षद सुचित्रा चांदना,प्रेस प्रवक्ता डॉ नवीन अदलखा आदि का विशेष सहयोग रहा।