
Haryana: सीआईए रेवाड़ी एक बडी सफलता मिली है। कंमीशन पर हरियाणा के रेवाड़ी में अवैध हथियार देने वाले गिरोह से जुडे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला रोहतक के गांव सुनारिया खुर्द निवासी अजय उर्फ बाबा के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव गंगायाचा अहीर के पास एक गाड़ी में दो युवक संदिग्ध हालत में खड़े हुए है। पुलिस ने रेड मारते हुए नाम भूपेन्द्र निवासी कवंर सिंह कालोनी जिला झज्जर व सोनू निवासी गांव भिंण्डावास जिला झज्जर को दबोच लिया
कार में मिला अवैध हथियार: पुलिस द्वारा आरोपियों की गाड़ी की तलाशी ली तो कार में एक अवैध देशी कट्टा व एक जिन्दा रोंद बरामद हुआ। पुलिस ने हथियार जब्त कर आरोपियों के खिलाफ थाना शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया।
रिमांड में हुआ खुलासा: पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने बताया था की वह अपने साथी जिला रोहतक के गांव सुनारिया खुर्द निवासी अजय उर्फ बाबा के साथ मिलकर लूट की योजना के मंसूबे से यहा पर आए थे।
पुलिस ने इस गिरोह से संलिप्त आरोपी अजय उर्फ बाबा को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।