CRIMEBREAKING NEWSHARYANAREWARI

Haryana News: पेपर लीक करवाने वाला मास्टर माइंड 6 दिन रिमांड पर, 8 लाख मेंं बेचा था पेपर

Haryana News : हरियाणा पुलिस को एक बडी सफलता मिली है। नौकरियों के लिए आयोजित परीक्षा के पेपर लीक करवाकर मोटी राशि वसूलने वाले मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जिला झज्जर के गांव खेडी सुल्तान हाल शिव कालोनी हेलीमंडी गुरुग्राम निवासी सचिन यादव के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

जानिए कब का है मामला: बता दे कि जिला रेवाड़ी के थाना कोसली निरीक्षक कश्मीर सिंह ने बताया कि दिनांक 16 सितम्बर 2021 को सीएम फ्लाइंग ने बताया कि कि सचिन निवासी लिलोढ द्वारा एयर फोर्स, डीएमआरसी, आईटीबीपी हरियाणा में क्लर्क, लाइनमैन इत्यादी प्रतियोगी परीक्षाओ के पेपर सिस्टम हैक कराकर पेपर में पास करवाने का आश्वासन देकर पैसे लेता है।

एक कैंडिडेट को हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित बिजली विभाग मे एलडीसी परीक्षा में पेपर लीक करके नौकरी दिलाने भी लगवाया गया है।Haryana News

अपना HKRN स्कोरकार्ड कैसे चेक करें? जानिए क्या है पूरी प्रकिया

इनके ब्यान पर खुला राज: बता दे कि जांच के दौरान दीपक यादव , अमित , प्रीतम , अमित कुमार, संदीप, राजेश, मनोज, पुजा यादव, दीपक व प्रीति को शामिल जांच करके इनके कथन अंकित किए गए। पूजा निवासी बेरली, दीपक निवासी लिलोढ, दीपक निवासी बेरली, मनोज निवासी लिलोढ के कथनो से आरोपी सचिन कुमार द्वारा उपरोक्त प्रतियोगी परीक्षाओ मे पेपर लीक करवाना सही पाया गया।

पूजा ने अपने ब्यान मे स्वीकार किया है कि करनाल सेंटर के अंदर यूडीसी का एग्जाम में वही प्रश्न आये जो पेपर लीक करके सचिन व उसके साथियो ने पढाया था। पूजा यादव इस परीक्षा में चयनित पाई गई और उसका चयन यूएचबीवीएनएल में होना पाया गया था।

जिस पर पुलिस ने थाना कोसली में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त दो आरोपी सचिन व पूजा यादव को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

BIJLI BIL
Haryana : इन उपभोक्ताओं के कटेंगे कनैक्शन, भले ही क्यों ने भरा हो बिल, जानिए क्या है वजह

8 लाख में बेचता था पेपर: पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी सचिन ने बताया था कि उसकी बुआ के बेटे ने जिला गुरुग्राम के कस्बा हेलीमंडी की शिव कालोनी निवासी सचिन द्वारा पेपर आउट कर आठ लाख रुपये में नौकरी लगवाने के बारे में बताया था। उन्होंने सचिन से मुलाकात की तो उसने पेपर आउट कर नौकरी लगवाने के बारे में बताया और साथ ही किसी अन्य कैंडिडेट को लेकर आने पर कमीशन देने का लालच भी दिया।

लिलोढ़ निवासी सचिन ने अपनी रिश्तेदार पूजा यादव की आठ लाख रुपये में नौकरी लगवाने की बात की, जिसके बाद आरोपियों ने पूजा को दिल्ली बुलाकर पेपर पढवाए। इस पेपर में पूजा पास हो गई थी और नौकरी के लिए उसका चयन हो गया था।

पेपर बिकवाने को दिया कमीशन: बता दे कि हेलीमंडी निवासी सचिन ने आठ लाख रुपये लिए थे और एक लाख रुपये लिलोढ़ निवासी सचिन को कमीशन भी दिया था। पुलिस ने संलिप्त आरोपी जिला झज्जर के गांव खेड़ी सुल्तान हाल शिव कॉलोनी हेलीमंडी गुरुग्राम निवासी सचिन यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है।

TRAIN
Indian Railway: हरियाणा से दिल्ली व चंडीगढ के लिए चलेगी दो ट्रेन, सांसद नवीन जिंदल के प्रयास लाए रंग

लिया छह दिन रिमांड पर: सीआइए पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य अयोपियो की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button