BREAKING NEWSHARYANAJOB

Haryana: अब इन कर्मचारियों की नौकरी हुई पक्की, नायब सैनी ने किया ऐलान

Haryana: नायब सैनी सरकार ने एक बार कच्चे कर्मचारियों को बडा तोहफा दिया है। नायब सैनी सरकार ने हरियाणा में एक्सटेंशन और गेस्ट लेक्चरर को बडी सौगात दी है। नायब सैनी सरकारइन कर्मचारियों की नौकरी 58 साल तक पक्क कर दिया गया है। यानि अब इनको केा सेवानिवृति तक नही हटाया जाएगा।

हरियाणा सरकार के विधि व विधायी विभाग के विशेष सचिव अमरजीत सिंह की ओर से इस नियम को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी है। क्योंकि पिछले साल नवंबर में विधानसभा सत्र के दौरान सरकार ने विधेयक पास कराया था। इसी को लेकर अब 3 फरवरी को राज्यपाल ने भी मंजूरी दे दी है।

इसी नियम के साथ ही हरियाणा में एक्सटेंशन व गेस्ट लेक्चरर और तकनीकी कॉलेजों में तैनात अतिथि संकाय की नौकरी सेवानिवृत्ति आयु तक सुरक्षित हो गई है।

धुलंडी के मौके पर छाया रहा रंग-गुलाल का खुमार, देखिए धारूहेड़ा की वीडियो
Dhulandi: छाया रहा रंग-गुलाल का खुमार, देखिए धारूहेड़ा की वीडियो

जानिए क्या है नियम: बता दे कि हरियाणा सरकार के अनुसार वे एक्सटेंशन व गेस्ट लेक्चरर्स जिन्होंने 15 अगस्त 2024 तक 5 साल की सेवा पूरी कर चुके हैं उन पर यह रूल लागू होगा।

इन प्राध्यापकों को पक्के प्राध्यापकों की तर्ज पर ही महंगाई भत्ता मिलेगा तथा इनको 58 तक नही हटया जाएगा। हर साल जनवरी और जुलाई महीने में महंगाई भत्ता बढ़ेगा। इसके अलावा इन्हें चिरायु योजना, मृत्यु सह सेवानिवृत्ति ग्रेच्युटी, मातृत्व लाभ और एक्सग्रेसिया का फायदा दिया जाएगा।

 

सरकार की बडी पहल: अब चार गुणा सस्ती हुई बजरी, जानिए कैसे
Breaking News: सरकार की बडी पहल: अब चार गुणा सस्ती हुई बजरी, जानिए कैसे

बता दे कि हरियाणा में राजकीय महाविद्यालयों में करीब 2 हजार एक्सटेंशन लेक्चरर और 46 गेस्ट लेक्चरर तैनात है। इतना नहीं नहीे हरियाणा सरकार विश्वविद्यालयों में कार्यरत करीब 1400 से ज्यादा अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों की भी 58 साल की आयु तक नौकरी पक्की हो सकती है।

इसके लिए सरकार विचार कर रही है। बीते विधानसभा सत्र के दौरान सरकार ने भरोसा दिलाया था कि वह उन्हें भी सेवा सुरक्षा सुनिश्चिता के लिए विचार कर रही है।

 

TRAIN
Railways News: जयुपर -भिवानी, हिसार-काचीगुड़ा स्पेशल ट्रेन शुरू, यहां पढे समय व रूट

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button