BREAKING NEWSCRIMEHARYANAPOLITICALREWARI
Rewari News: अवैध हथियार के साथ दो युवक काबू, कार जब्त

Rewari News: धारूहेड़ा पुलिस ने दिल्ली जयपुर हाईवे पर अवैध पिस्तोल के साथ दो युवकों को काबू किया है। पुलिस ने अरोपियों की कार व पिस्तोल को जब्त कर लिया है। आरोपितों की पहचान रेवाड़ी के विजयनगर के रहने वाले रोहित व काठूवास के रहने वाले प्रवीण के रूप में हुई है।
पुलिस को मुख्यबीर को सूचना मिली थी दो युवक अवैध हथियार ले कार से रेवाड़ी से धारूहेड आ रहे है। थाना धारूहेड़ा पुलिस ने हाईवे पर जंगल बेबलर के पास नाकाबंदी कर कार को रूकवार कर जांच तो उसके पास अवेध पिस्तोल किया।
वे इसको लेकर कोई जबाब नहीं दे पाए। पुलिस ने दोनो को काबू करके कार व अवैध हथियार जब्त कर लिया है। पुलिस ने आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।