Accident in Rewari: NH 48 पर हुआ हादसा: क्रेन की चपेट मे आने से दिल्ली के कावडिए की मौत

Accident in Rewari: दिल्ली जयपुर हाईवे पर निखरी के पास क्रेन की चपेट में आने एक कावडिए की मोत हो गई। हादसे सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन चालक को काबू कर लिया है।
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकयत में दिल्ली की ज्वालापुरी की रहने वाले गीता देवी ने बताया कि उसके पति सोनू वत कावड लेने के लिए उज्जेन गए थे। वे कावड लेकर पेदल आते समय हाईवे पर धारूहेड़ा के पास निखरी सर्विस रोड पर नायरा पट्रोल पम्प के निकट एक क्रेन ने उनको टक्कर मार दी।
घायल ने तोडा दम: बता दे कि क्रेन की चपेट में आने सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे रेवाड़ी ट्रामा सेटर मे भर्ती करवाया जहां पर उपचार के दौरान दम तोड दिया। Accident in Rewari
मामला दर्ज: थाना धारूहेड़ा पुलिस ने क्रेन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो का सोंप दिया है।