Rewari: धारूहेड़ा सेक्टर छह पुलिस को बडी सफलता मिली है। कस्बे के गांव कापडीवास से बुधवारअचानक गायब हुए बच्चे को सेक्टर छह पुलिस ने गुरूग्राम मेट्रो स्टेशन से बरामद किया है।
बता दे कि संतोष कुमार अपने परिवार के साथ कापडीवास में रहता है। वह एक निजी कंपनी में (Hero Motocorp Dharuhera) कार्यरत है। वह बुधवार को ड्यूटी पर आया हुआ था कि उसकी पत्नी ने बताया कि उसका बेटा सुजीत घर से करीब 9 बजे से गायब है।
सूचना पाकर भी कंपनी से वापस आया तथा अपने स्तर उसे ढंढने का प्रयास किया, लेकिन सुराग नही लगा है। जैसे की पुलिस को बच्चे के लापता होने की सूचना मिली तो टीम उसे ढूंढने में लग गई।
गुरूग्राम से बरामद: सेक्टर छह पुलिस के प्रयास से लापता बच्चे को गुरूग्राम के मेंट्रो स्टेशन से बरामद कर दिया है। टीम ने बच्चे को परिजनों को सोंप दिया है।