Rewari: धारूहेड़ा कस्बे में चोरी की वारदात नही थम रही है। एक बार फिर चोर निखरी से 11 किसानों के खेतो से सोलर पेनल की केबल चोरी कर ले गए।
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में निखरी के मोतीलाल ने बताया खेत से सोलर की केबल चोर कर ले गए। बाद में पता चला कि उसके खेत के साथ चोर मोहित , लिल्लुराम , जयप्रकाश , योगेश , नेकीराम, रामेहर , जरावंत , बिजेपाल मुरारी, सतीश के खेत से सोलर की केबल चोरी कर ले गए। Rewari
पुलिस ने चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।Rewari