Rewari: धारूहेड़ा कस्बे में निर्माणाधीन वेयरहाउस से चोर गुरूवार रात को 6 बंडल इलेक्ट्रिक तार चोरी कर ले गए।
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में गुरूग्राम के रहने वाले निर्मल ने बताया कि वह धारूहेड़ा में वेयरहाउस बना रहा है। वहा पर योगेश व अभिषेक कार्यरत है। वह सुबह वेयरहाउस पर आया तो कर्मचारियो ने बताया कि वहां से 6 बंडल इलेक्ट्रिक तार गायब है।
चोरी हुए सामान की कीमत करीब 25 हजार है। वहीं दूसरी ओर चोर सैयद कालेनी से राधेश्याम की बाइक चोरी कर के ले गए। राधेश्याम ने बताया उसने बाइक को अपने घर के पास खडी किया हुआ था। Rewari News
चोर उसकी बाइक चोरी कर ले गए। पुलिस ने चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।