Haryana News, Best24News: धारूहेड़ा औद्योगिक कस्बा स्थित ओसीसीएल कंपनी में चुनाव अधिकारी अनिल चौहान की देखरेख में शुक्रवार को यूनियन वर्कस कमेटी के प्रधान पद के लिए चुनाव हुए। वैभव चौबे ने अपने प्रतिदंद्वी पूर्व प्रधान राजकुमार ने 17 मतो से जीत दर्ज करवाई।
बता दे हर तीन साल के लिए कंपनी में प्रधान पद के चुनाव होते है। प्रधान के लिए वैभव चौबे व पूर्व प्रधान राजकुमार सैनी ने नामांकन किया था। कुल 103 कर्मचारियों ने मतदान किया। जिसमें वैभव चौबे को 60 मत मिले जबकि पूर्व प्रधान राजकुमार को 43 मत मिले। वैभव चौबे ने 17 मतो से जीत दर्ज करवाई।
चार बार रह चुके है राजकुमार प्रधान: बता दे कि राजकुमार सैनी इस कंपनी में पिछले चार बार प्रधान रहे चुके है। वे धारूहेड़ा में पार्षद भी रह चुके है। ऐसे में राजकुमूार सैनी को हराना कोई आसान काम नही था। कर्मचारियों ने बताया कि कई सालों के बाद युवा प्रधान को मौका मिला है।
दी बधाईया: इस मौक पर नव नियुक्त प्रधान को पूर्ण शर्मा, तेजपाल, सरजीत, राजेश, सचिन, लोकेश, राजेश शर्मा ने बधाई दी। प्रधान वैभव चौबे ने बताया जल्द ही 10 लोगो की कार्यकारिणी गठित की जाएगी। कंपनी में प्रधान नियुक्त होने पर दूसरी कंपनी यूनियन की ओर से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।