Haryana: जिस मोबाइल को रेवाड़ी में लूटा था, उसी से पकडा गया

पुलिस को मिली बडी सफलता, कार लूट गिरोह का सगरना तीन दिन रिमांड पर
CAR LOOT 2

दिल्ली से बुकिंग करके लाए थे, धारूहेड़ा लूट कर हो गए थे फरार
Haryana : चालक से लूट गए मोबाइल के सहयोग से CIA Dharuhera  व स्थानीय पुलिस ने कार बुकिंग करके धारूहेड़ा में लूटने के मामले में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान यूपी के जिला रामपुर के गांव जगेसर निवासी फईम के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटी हुई कार को बरामद कर लिया है।

Dharuhera Police को दी शिकायत में यूपी के बदायु के रहने वाले श्रीदेव ने बताया कि वह फिलहाल नोएडा नंगला फेज-2 में रहता है। वह टैक्सी कार चलाता है।

14 जनवरी का रात के 5 लडको ने उसकी कार धारूहेड़ा जाने के लिए बुक की थी। धारूहेड़ा पहुचने पर उन लडको ने जयपुर की तरफ करीब तीन किलोमीटर आगे छोडने के लिए कहा।

हाईवे पर धारूहेड़ा में कार लूट: चालक का मोबाइल ही बना के लिए हथियार
हाईवे पर धारूहेड़ा में कार लूट: चालक का मोबाइल ही बना के लिए हथियार

धारूहेडा से आगे रात को हाईवे पर गाडी साईड मे रुकवाई तथा कहा कि हमें यही उतार दो। इसी बीच एक युवक ने मेरे से मौबाईल फोन पेटीम स्कैनर करने के लिए ले लिया।

 

इससे पहले वह मोबाइल वालिस लेने लगा तो एक युवक ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब उसने विरोध तो एक युवक ने उसे कट्टा दिखाया।

आरोपितो ने उसकी जेब से 1200 रु निकाल लिये और उसकी सर्ट निकलवा ली। पुलिस ने 15 जनवरी को आर्मज एक्ट व लूट के आरोप में मामला दर्ज किया था।

मोबाइल  ही बना आफत: बदमाशों ने चालक की कार के साथ साथ् उसका मोबाइल भी छीन लिया था। पुलिस ने उसी मोबाइल की ट्रेकिंग करते हुए मास्टर को काबू कर लिया है।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटी हुई कार को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत करके पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। इस लूट में चार आरोपी अभी फारार है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।