आईजीयू में दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन
Haryana : इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय रेवाड़ी में कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग में “शिक्षा एवं बिग डेटा एनालिटिक्स” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का सफल समापन हुआ । जिसमें विशेषज्ञ डॉ. राजीव रतन शाह और मिस्टर राज रहे।
डॉ. राजीव रतन शाह, एसोसिएट प्रोफेसर, आईआईटी दिल्ली ने वीडियो डबिंग और अलग-अलग मशीन टूल्स और न्यूरल नेटवर्क की बारीकियों के बारे में शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों को बताया ताकि वह अपना रिसर्च कार्य आगे बढ़ा सके।Haryana
समापन सत्र में मुख्य अतिथि और वक्ता डॉ. सुमित गोयल, इंफोसिस के डायरेक्टर ने अपना वक्तव्य पेश किया और उद्योग में प्रचलित नई तकनीकी शिक्षा और रोजगार के अवसरों की भरपूर जानकारी विद्यार्थियों को दी।
कुलसचिव प्रोफेसर तेज सिंह ने कंप्यूटर साइंस विभाग और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा की यह दो दिवसीय कार्यशाला विश्वविद्यालय में होने वाले प्रौद्योगिकी में प्रगति, शोध कार्य और शैक्षणिक परिवर्तन में बहुत सहायक सिद्ध होगी।
इस दौरान प्रोफेसर सविता श्योराण ने समस्त कॉन्फ्रेंस और वर्कशॉप का विस्तृत ब्यौरा दिया। कार्यशाला का मंच संचालन डॉ. रीना हुड्डा ने किया। कार्यशाला की अन्य जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन डॉ. अजय कुमार, डॉ. शिवानी, डॉ. पूजा, जोगेंद्र द्वारा किया गया। तकनीकी पहलुओं पर विजय कुमार, योगेश, विकास ललित, प्रदीप रंगा का सहयोग रहाHaryana