Mahakumbh Amrit Snan 2025: ‘जय श्री राम’, ‘हर-हर गंगे’, ‘बम बम भोले’ के उद्घोष से गूंजा महाकुंभ

विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक महाकुंभ मेला में अथाह भीड पहुंच रही है। 13 जनवरी शुरू हुआ महाकुंभ मेला 26 फरवरी तक चलेगा
MAHA KUMBA 6

Mahakumbh Amrit Snan 2025: विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक महाकुंभ मेला में अथाह भीड पहुंच रही है। इस बार महाकुम्भ में भारत के विभिन्न प्रांतों से आए विभिन्न समुदायों के साथ बडी संख्या में विदेशी श्रद्धालुओं भी पहुंच रहे। दूसरे दिन करीब चार करोड करोड से ज्यादा श्रऋालुओ ने संगम में ‘अमृत स्नान’ किया।

 

 

विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक महाकुंभ मेला में अथाह भीड पहुंच रही है। 13 जनवरी शुरू हुआ महाकुंभ मेला 26 फरवरी तक चलेगा। इस बार करीब 50 करोड लोगो का अमृत स्नान करने की आशंका है। Mahakumbh Amrit Snan 2025

नागा साधुओं का प्रदशर्न देखने लायक: इस बार महाकुभ में भारी भीड पहंंच रही हैं । इतना ही नहीं महाकुम्भ 2025 के प्रथम अमृत स्नान के दौरान नागा साधुओं का अद्भुत प्रदर्शन श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना।Mahakumbh Amrit Snan 2025

 

Mahakumbh 2025: ठंड पर आस्था भारी, देखिए महाकुंभ की झलकियां, जय जयकारो से गूंजे संगम
Mahakumbh 2025: ठंड पर आस्था भारी, देखिए महाकुंभ की झलकियां, जय जयकारो से गूंजे संगम

जानिए कहां कहां से पहुंच रहे श्रद्धालु: बता दे इस बार महाकुभ में भारी भीड पहंंच रही हैं । खासतोर से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, असम, बिहार, केरल, आंध्र प्रदेश, राजस्थाान समेत विभिन्न राज्यों से लोग ज्यादा पहुंच रहे हैंMahakumbh Amrit Snan 2025

इतना ही जापान, अमरीक, इजराइली, फ्रांसीसी समेत करीब 10 देशों के नागरिक भी गंगा स्नान करते हुए भारत की सनातन संस्कृति से अभिभूत हो गए। इस बार विदेशो से ज्यादा श्रऋालु पहुंच रहे हैं इतना ही नहीं विदेश से आर रहे श्रऋालु ‘जय श्री राम’, ‘हर-हर गंगे’, ‘बम बम भोले’ के नारे लगाकर स्नान कर रहे हैं।Mahakumbh Amrit Snan 2025

 

अमृत स्नान के पहले दिन ही लगभग 3 करोड़ 50 लाख लोग त्रिवेणी संगम पर स्नान किया अभी रोजाना भीड बढती जा रह है। उम्मीद है इस बार बढती भीड के चलते गिनीज बुक मे नाम दर्ज हो सकता है। लाभ कमा चुके हैं।