किट व फफूँदी नियंत्रण के बारे में किया जागरूक: डा वंदना
Haryana: दा अरावली किसान क्लब की मासिक मीटिंग मंगलवार को गांव झाडौदा में हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व क्लब प्रधान चौधरी भुपेन्द्र यादव व कमेटी मैंबर मास्टर राकेश ने की ।
इस मौके पर क्षेत्रीय केंद्रीय एकीकृत कीट प्रबंधन केंद्र फ़रीदाबाद से कोडिनेटर डा वंदना बतोर मुख्य अतिथि व डां कृष्ण यादव महेन्द्रगढ से विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। बैठक में किसानों को रवी की फसलों में किट व फफूँदी नियंत्रण पर विस्तरित जानकारी किसानों को सांझा कि गई।
डां कृष्ण कुमार ने किसानो को प्राकृतिक खेती व जैविक खेती में अंतर बताते हुए बारीकियों से अवगत कराया। बैठक में किसान दिवस पर हिसार में सम्मनित किए किसान प्रगतिशील सुनिल यादव भैरमपुर व रानी जखाला को क्लब की ओर से प्रगतिशील अवार्ड देकर सम्मानित किया गया था।
किसान क्लब के प्रधान ने Yespal khola की ओर से मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस मौके पर नहाड ब्लाक अध्यक्ष बुधराम, उपाध्यक्ष परिसन झोहलरी, सुदर्शन व सत्यवीर आदि मोजूद रहे।