रेवाड़ी में क्रिकेट प्रतियोगिता का अधिवक्ता ने किया शुभारंभ
Cricket Competition: धारूहेड़ा कस्बे के गांव राजपुरा आलमगिरपुर में तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समाजेसवी व अधिक्ता अनिल यादव ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। प्रतियोगिताम में 16 टीमें ने भाग लिया है। rewari news
यादव ने कि इस तहर की प्रतियोगिताओं से खिलाडियों को प्रतिभा निखारने मौका मिलता हैं। सरपंच प्रदीप कुमार कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में 16 टीमो ने भाग लिया है। प्रथम टीम को 31 हजार, द्वितीए टीम को 21 हजार तथा तृतीय आने वाली टीम को 11 हजार नकद ईनाम व ट्राफी दी जाएगी।
इस मौके प्रदीप कुमार, विकास पंच , प्रदीप पंच, संजीव पंच, राकेश कुमार, दिनेश, मनोज, आसपास के गांवों से आए हुए हमारे सभी साथी खिलाड़ी मौजूद रहे।