Haryana News: रेवाड़ी पुलिस कंट्रोल रूम पर आई सूचना, जनाब यहां ट्रिपल मर्डर हो गए गए, जानिए फिर क्या हुआ

रेवाड़ी में कंट्रोल में बजी घंटी.. बचाओ बचाओ.. जनाब तीन लोगो के मर्डर हो गए है। मुझे भी मारने वाले है। फोन सुनते ही मच गई अफरा तफरी
POLICE CONTROL

Haryana News: हरियाणा में जिला रेवाड़ी में कंट्रोल में रूम फोन आया कि जनाब जाटूसान में लोगों की हत्या हो गई। कुछ लोग उसकी जान लेने आए है। सूचना मिलते ही चंद ही मिनटों में भारी पुलिस बल वहां पहुंचा गया। जब वह टीम पहुंची तो उसने होश उड गए।

 

रेवाड़ी में कंट्रोल में बजी घंटी.. बचाओ बचाओ.. जनाब तीन लोगो के मर्डर हो गए है। मुझे भी मारने वाले है। फोन सुनते ही मच गई अफरा तफरी

हरियाणा में आजकल डायल 112 लोगों के लिए फायदे मंद हो रहा है। न केवल लोगो सहायता बल्कि कई मरते हुए लोगों को भी पुलिस ने बचाया है। इतना ही कम समय में शिकायत कर्ता के पहुचने वाली टीम पर लोगों को भरोसा भी बढता रहा है।Haryana News

झूठ निकली सूचना: बता दे कि रेवाड़ी कंट्रोल रूम में सूचना दी गई थी Jatusana मे तीन मर्डर हो गए है। झूठी ट्रिपल मर्डर की सूचना देने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नशे की हालत में पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर गांव जाटूसाना में तीन लोगों की हत्या की झूठी सूचना दी थी।Haryana News

SP REWARIहोगी कानूनन कार्रवाई: कानून के मुताबिक, झूठी शिकायत करने वालों को एक साल तक की जेल या दस हजार रुपए जुर्माना या दोनों सजाएं दी जा सकती हैं। पुलिस ऐसे लोगों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई करेगी जो निर्दोष लोगों के खिलाफ झूठी शिकायतें करते हैं।Haryana News