Haryana News: दिल्ली जयपुर हाइ्रवे पर सफर करने वाले वाहन (National Highway 48 Dharuhera)चालकों के लिए बडी खुशी की खबर है। एनएचएआई की ओर से हाइवे पर हर तीन तीन किलोमीटर पर ट्रक ले बाई व बस स्टॉप बनाए जाएंगे। इनसे ने केवल हादसो में कमी आएगी वही वाहन चालको का वाहन खडा करने के लिए जगह मिल सकेगी।
बता दे कि दिल्ली जयपुर हाईवे पर खासतौर से कोहरे के चलते हादसे ज्यादा हो जाते है। वाहन चालक वाहनो को खराब होने या फिर आराम करने के लिए सडक पर खडे कर देते है जिसके चलते कोहरे मे दूसरे वाहन इससे टकरा जाते है। National Highway 48 Dharuhera
अवैध पार्किंग नहीं होगे चालान: बता दे कि इनके बनने पर एक ओर वाहन चालकों को हादसों से राहत मिल सकेगी वही हाइवे पर अवैध पार्किंग के चालान से निजात मिल सकेगी। कापडीवास से जयसिंहपुर बोर्डर करीब तीन करोड़ की लागत से जिले की सीमा में 14 जगह ट्रक ले बाई व बस स्टॅाप बनाए जाने है।National Highway 48
हादसों में आएगी कमी: सबसे अहम बताया है हाईवे पर इनके पर हादसे मे काफी कमी आएगी। हर साल हादसो की संख्या बढती ही जा रही है। इसी तरह के हादसों से निजात के लिए हाईवे पर हाइवे पर ट्रक ले बाई व बस स्टॉप बनाने जा रह है।National Highway 48
हाइवे पर बनेंगे ट्रक ले बाई व बस स्टॉप: हाईवे पर वाहनों के खराब होने पर किसी कारण रोकने के लिए वे अक्सर सर्विस Line या फिर हाईवे पर खडा कर देते है ऐसे में दूसरे वाहन टकारा जाते है। हाईवे पर त्रिकुना सर्विस रोड बनाया जाएगा जिस रेलिंग तथा बैठने के लिए एक केबिन बनाई जाएगी। कोई भी वाहन चालक इस हाईवे पर बने ट्रक ले बाइ पर अपने वाहन खडा कर सकता है।National Highway 48
गांवों के साथ बनेगे बस स्टॉप: हाईवे पर जिन गांवो में बसोंं के ठहरने के लिए स्टॉप दिए हुए हैं वहां पर जल्दी के चलते वाहन चालक हाईवे पर बसों को रोककर सवारी लेते है तथा सवारी उतारते है जिससे न केवल हादसे का भय बना रहता है
वही हाईवे पर भीड़ भी लग जाती है। ऐसे मे अलग से सर्विस लाईन के साथ बस स्टॉप बनाए जांएगे ताकि जाम से राहत मिल सके ओर यात्री आसानी से वाहन पकड सकेंगे। यह लोगों के लिए सुरक्षित होगा वही जाम ने राहत मिलेगी
हाईवे पर ट्रक ले बाई व बस स्टॅाप बनाने का कार्य जारी है। सुरक्षा के लिए ये दोनों ही जरूरी है। कार्य तेजी से किया जा रहा है ताकि कोहरे आने से पहले पूरा किया जा सके।
प्रकाश तिवारी, डिप्टी मैनेजर, एनएचएआई