IGU Rewari: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय रेवाड़ी में अटल बिहारी वाजपेई पुस्तकालय द्वारा द्वारा “IEEE and CMIE” की ट्रेनिंग और वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप से विद्यार्थियों के लिए शोध कार्यो में सहयोगी होगी।
वर्कशॉप में CMIE की जानकारी के लिए मुख्य वक्ता अविरल शुक्ला तथा IEEE की तरफ से रितेश ट्रेनर रहे। लाइब्रेरी इंचार्ज डॉ. दीपक गुप्ता ने ट्रेनर का परिचय करवाते हुए स्वागत किया।IGU Rewari
IGU Rewari: ट्रेनर अविरल शुक्ला ने CMIE संबंधित विषय से सभी को विस्तृत जानकारी दी। ट्रेनर रितेश ने आधुनिक तकनीकी गतिविधियों के द्वारा सभी को प्रशिक्षित किया। डॉ. दीपक गुप्ता ने बताया कि इस प्रकार की वर्कशॉप के आयोजन से शोधार्थियों को नई तकनीकी सहायता के द्वारा विभिन्न शोध कार्यों को करने में मदद मिलेगी।IGU Rewari
ये रहे मोजूद: इस मौके पपर डॉ. सविता श्योराण, डॉ. महावीर बड़क, डॉ. ईश्वर शर्मा, डॉ. मीरा भांभा सहित विभिन्न विभागों के शोधार्थी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।