Haryana : ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल बनी हुई है। गुस्साए लोगों ने बुधवार को हरियाणा के जिला रेवाड़ी के गांव बालधन कला स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र पर ताला जड़ दिया। ग्रामीणों का कहना कर्मचारी न तो समय पर आते है तथा नही कोई स्वास्थ्य संबंधी जांच की जाती है।
बता दे कोसली कस्बे के गांव बालधन कला में स्वास्थ्य सुविधाओ को लेकर उपस्वास्थ्य केद्र बनाया हुआ है। लेकिन वहा पर कार्यरत कर्मचारी कभी भी समय पर नहीं आते है। उनके कार्यशैली को लेकर ग्रामीण परेशान हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि वह न तो कार्यालय में समय आते है बल्कि गांव में घूम-घूम कर राजनीति करती है। इस समस्या से परेशान होकर पहले भी कई बार संबंधित विभाग से कर चुके हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
सीएम विंडो पर की शिकायत: लोगो का आरोप है इसके लिए दो बार सीएम विंडो पर शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। सीएम विंडो पर दो बार शिकायत के बाजवूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने चुप्पी साधी हुई है।
बुधवार को 11 बजे तक कोई भी कर्मचारी उपस्वास्थ्य केंद्र पर नहीं पहुंचा तो गुस्साए ग्रामीणों ने उप स्वास्थ्य केंद्र पर ताला जड़ दिया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन की इस कार्यशैली को लेकर खूब विरोध प्रदर्शन भी किया।