डालू सिंह की खेडी की बेटी ने लहराया परचम
Haryana बावल के गांव डालू सिंह की खेडी की रहने वाली की निकिता चौहान ने भोपाल में आयोजित शूटिंग में अंडर 19 टीम में गोल्ड जीत कर हरियाणा की बेटियों का नाम रोशन किया है।
उसने अपनी जीत का श्रेय अपने दादा- दादी व माता पिता और गुरु को देते हुए बताया।68वे रास्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता के तहत समस्त भारत की राज्य टीम ने भाग लिया। बावल की बेटी निकिता ने भागीदारी निभाई थी।
जिसमे शूटिंग प्रतियोगिता में निकिता चौहान गोल्ड मेडल टीम का गांव की नहीं जिले का नाम रोशन किया है।