Rewari Crime: टांकडी की पहाडी में मिला शव, 15 दिन बाद भी नहीं हुई पहचान

MURDER

बाबल: जिले के गांव टांकडी गांव की पहाडी की झांडियो मे बाबा जमुनादास आश्रम के रास्ते पर रात को करीब 22 साल के युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है।

Rewari Crime: जुआ खेलते काबू, 9520 रूपए बरामद
बावल पुलिस के अनुसार शव देखने मे काफी पुराना लग रहा है। मृतक के एक पैर मे नीले रंग की जींस व शव से थोडी दूर पर नीले व काले रंग को कोट मिला है। जिस पर फुल व फाईनल लिखा हुआ है।

takddi 1
Rewari Crime: जुआ खेलते काबू, 9520 रूपए बरामद
मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। युवक के शव को आवारा जानवरी ने खाया हुआ है। बावल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए शव गृह मे रखवा दिया गया है।