मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: CBI kosli में चोरों ने लगाई सेंध, जानिए बैंक कैसे घुसे चोर

On: December 29, 2024 5:43 PM
Follow Us:

Haryana: जिला रेवाडी के कस्बा कोसली के सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा को शनिवार रात अज्ञात चोरों ने सेंध लगा दी। चोर रात को खिड़की काटकर बैंक के अंदर घुस गए लेकिन तिजोरो का तोडने में सफल नहीं हुए।

बता दे कि कोसली तहसील रोड पर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की शाखा है। शनिवार रात को चोरो ने बैंक के बाहर साइड में लगी खिड़की को गैस कटर से काट लिया तथा बैंक के अंदर प्रवेश कर गए।

सीसीसीटी के काटे तार: चोर की सबूत मिटाने के लिए चोरो ने सबसे पहले चोरों ने बैंक के सीसीटीवी कैमरों के तार काटे दिए। इतना ही पासबुक प्रिंटर की मशीन को एटीएम समझकर तोड़ डाला । चोरों ने इसके बाद स्ट्रांग रूम में भी तोड फोड करने की कोशिक की लेकिन​ तिजारो तोडने में सफल नही हुए। Haryana:

यह भी पढ़ें  Amul Milk Price : Amul दूध की कीमत में भारी गिरावट, जानिए देशभर में क्या होंगें नए रेट
BANK WINDOW
Haryana: कोसली सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में चोरों ने लगाई सेंध, जानिए बैंक कैसे घुसे चोर

तिजोरी नही टूटने पर चो जाते-जाते अपने साथ चार बैटरी, तीन प्रिंटर व कैमरे के डीवीआर को साथ ले गए। बैंक के प्रबंधक सीताराम मीणा ने बताया कि तिजोरी तो सैफ है। वैसे काफी सामान चोरी किया गया है। सुबह किसी की सूचना पर बैंक कर्मी व पुलिस मौके पर पहुंची।

सूचना पाकर बैंक के सिक्योरिटी अधिकारी विजेंद्र मान व क्षेत्रीय कार्यालय अधिकारी नवीन रंजन भी पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now