Haryana: Gurugram के बाद रेवाड़ी उद्योगपत्तियोंं की बना पहली पसंद: राव इंद्रजीत सिंह

GST OFFICE REWARI

Haryana: केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश के करदाताओं व व्यापारियों को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की सुविधाएं देने के लिए प्रदेशभर में जीएसटी सुविधा केंद्रों का लोकार्पण किया गया है। रेवाड़ी में लगभग 29 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस भवन में टैक्स से संबंधित सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

PM Modi ने एक देश-एक टैक्स योजना के तहत जीएसटी की शुरुआत करके देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम किया है। इससे पहले दुकानदारों, व्यापारियों व उद्योगपतियों को अलग-अलग प्रकार के टैक्स भरने पड़ते थे, लेकिन जीएसटी के लागू होने से करदाताओं को कर चुकाने में आसानी हुई है।

वर्तमान में Haryana  का गुरुग्राम जिला सबसे अधिक टैक्स राजस्व देता है। इसके बाद प्रदेशभर में रेवाड़ी जिला दूसरे नंबर पर रहकर विकास के मामले में निरंतर आगे बढ़ रहा है। गुरुग्राम के बाद रेवाड़ी जिला उद्योगपतियों के लिए पहली पसंद बन गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में डेढ़ लाख करोड़ रुपए से भी अधिक जीएसटी देश के कोष में आ रही है जिसके माध्यम से देश के विकास को निरंतर गति मिल रही है।

रेवाड़ी के विधायक श्री लक्ष्मण सिंह यादव ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि जीएसटी सुविधा केंद्र के निर्माण से रेवाड़ी जिला के उद्योगपतियों करदाताओं को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। विधायक ने रेवाड़ी में लगभग 29 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए जीएसटी भवन के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में आबकारी एवं कराधान विभाग के Rewari प्रधान सचिव श्री देवेंद्र सिंह कल्याण ने बताया कि जीएसटी सुविधा केंद्रों में कंप्यूटर सिस्टम, इंटरनेट कनेक्टिविटी, जीएसटी, लिटरेचर लाइब्रेरी होगी। इसमें छोटे करदाताओं की समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा क्षेत्र और जनसंख्या दोनों के मामले में छोटे राज्यों में शामिल है, लेकिन जीएसटी कलेक्शन में ये देश के अग्रणी पांच राज्यों में है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के लिए एकत्र किए जाने वाले राजस्व संग्रह के लक्ष्य को विभाग न केवल हासिल करेगा बल्कि उस लक्ष्य से भी ज्यादा राजस्व संग्रह करेगा।

इस अवसर पर Haryana की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव, विधायक डॉ. कृष्ण कुमार, श्री अनिल कुमार यादव, आबकारी एवं कराधान आयुक्त  आशिमा बराड़, DC Rewari  अभिषेक मीणा, पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित, भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण उपस्थित रहे।