Rewari: उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को वितरित किए सुशासन पुरस्कार

– बाल भवन रेवाड़ी में मनाया गया जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह

Rewari: भारत देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को शहर के बाल भवन में जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह गरिमामयी ढंग से मनाया गया। इस मोके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह में सुशासन की दिशा में बेहतरीन कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सुशासन पुरस्कार देकर सम्मानित किया

जिलास्तरीय समारोह में हरियाणा के राजस्व, आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल मुख्यातिथि रहे। समारोह में रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व बावल के विधायक डा. कृष्ण कुमार विशिष्ठï अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन से किया सुशासन का मार्ग प्रशस्त : विपुल गोयलसरकार ने व्यवस्था परिवर्तन से किया सुशासन का मार्ग प्रशस्त : विपुल गोयल
सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन से किया सुशासन का मार्ग प्रशस्त : विपुल गोयल

डीसी अभिषेक मीणा ने जिला प्रशासन की ओर से मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि सहित सभी आगंतुकों का स्वागत किया। इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गुरुग्राम में आयोजित राज्य स्तरीय सुशासन दिवस समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया गया। समारोह में हरियाणा सरकार द्वारा सुशासन को समर्पित डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई।

 

जो विकास को हर व्यक्ति तक पहुंचाने का काम कर रही हैं। इनमें तकनीक के माध्यम से प्रशासन को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए डिजिटल इंडिया अभियान, वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री जन-धन योजना, स्वच्छता और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए स्वच्छ भारत अभियान, लोगों को सेवाओं की सुगमता और पारदर्शिता में सुधार करने के लिए ई-गवर्नेंस, किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से कृषि सुधार योजनाएं शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि सुशासन केवल सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं अपितु इसमें समाज के हर वर्ग के हर नागरिक का योगदान आवश्यक है। अगर हम सभी मिलकर अपने कर्तव्यों का पालन करें, कानून का सम्मान करें और एक-दूसरे की भलाई के लिए कार्य करें, तो हम एक सशक्त और समृद्ध भारत का निर्माण कर सकते हैं।

vipul goal 1
हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने हमेशा कहा कि लोकतंत्र का सही अर्थ है जनता का, जनता के लिए और जनता द्वारा शासन। हमें उनके विचारों को अपने जीवन में अपनाते हुए एक ऐसा समाज बनाना है, जहां हर व्यक्ति के अधिकार सुरक्षित हों और हर व्यक्ति को विकास का अवसर मिले।

उन्होंने कहा कि सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन से सुशासन का मार्ग प्रशस्त किया है। पारदर्शिता के साथ सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों का लाभ जनता को बिना किसी बाधा के सुगम तरीके से मिल रहा है। सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में विकसित भारत के चार स्तम्भ युवा, किसान, महिलाएं व गरीबों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।