हरियाणा से चोरी की गई 06 बाइक बरामद
Haryana : हरियाणा पुलिस को बडी सफलता मिली है। पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मास्टर माइंड सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला भरतपुर के गांव गंजी खेली निवासी रविन उर्फ रवि उर्फ ललन व निक्की के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हरियाणा में चोरी की गई 6 बाइक बरामद की है।
यूं खुला राज: बता दे कि 22 दिसम्बर को पुलिस को सुचना मिली थी की माल गोदाम के पास बिना नंबर की बाइक के साथ दो युवक संदिग्ध हालात में खड़े हुए हैं। दोनों किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस ने रेड करते हुए दोनो आरोपियों को काबू करर लिया।
बाइक की जब्त: पुलिस ने बताया unke पास एक बाइक थी। जब बाइक के कागजात मांगने पर वह कोई भी कागज पेश नहीं कर पाए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह बाइक उन्होंने 13 नवंबर की रेवाड़ी चोरी की थी। Haryana
काबू करके की पूछताछ: दोनो काबू करके जब पूछताछ की तो आरोपियों ने माडल टाउन थाना रेवाड़ी 2, जीआरपी रेवाड़ी क्षेत्र से 1, शहर रेवाड़ी क्षेत्र से 1 व जिला महेंद्रगढ़ के नारनौल से 02 बाइक चोरी करना स्वीकार किया।
छठ बाइक बरामद: पुलिस ने उनकी निशानदेही पर आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 6 बाइक को बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि यह आधा दर्जन युवकों की गेंग है जो हरियाणा से बाइकें चोरी करके राजस्थान में बेचते है।