पांच वर्षीय बेटे जियांस ने अपने माता-पिता को दी मुखाग्नि
Haryana: राजस्थान के जैसलमेर में हरियाणा पुलिस के जवान और पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई। नारनौल के अटेली के गांव मिर्जापुर बाछोद के रहने वाले पति-पत्नी घूमने के लिए राजस्थान जा रहे थे।
एसपी ने सलामी: जैस ही इस हादसे का पता चला तो विभाग में अफरा तफरी मच गई। गुरुग्राम से हरियाणा पुलिस की एक टुकड़ी और एसीपी ने मातमी धुन बजाकर कांस्टेबल अजय कुमार को सलामी दी। बता दे कि मृतक अजय कुमार (30) हरियाणा पुलिस गुरूग्राम में कांस्टेबल थे और उनकी पत्नी रितु (28) गुरुग्राम के एक अस्पताल में बतौर नर्स थी।
अधिकारियों और सहकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि: गमहीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके अटेली बीडीपीओ कार्यालय के लेखाकार सुरेंद्र, पटवारी विपिन अग्रवाल, नवदीप बीडीपीओ और पवन क्लर्क सहित कई अधिकारी पहुंचे। उन्होंने दंपती को श्रद्धांजलि दी और परिवार को सांत्वना दी। Haryana
जानिए कैस हुआ हादसा: नारनौल के अटेली के गांव मिर्जापुर बाछोद के रहने वाले पति-पत्नी घूमने के लिए राजस्थान के जैसलमेर जा रहे थे। राजस्थान में बीकानेर के डूंगरगढ़ के गांव सरोना के पास पहुंचे तो उनकी कार को एक वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की जान चली गई।
पसरा मातम: दंपति की मौत की सूचना से गांव मिर्जापुर बाछोद में मातम पसरा गया । उनके गांव में राजकीय सम्मान के साथ अजय और रितु का अंतिम संस्कार किया गया। उनके पांच वर्षीय बेटे जियांस ने अपने माता-पिता को मुखाग्नि दी।